Home » Technology » आपके ही बजट में मिलेंगे भारत में लांच होने वाले ये 5G अपकमिंग फोन, देखे इसकी रिलीज डेट और कीमत

आपके ही बजट में मिलेंगे भारत में लांच होने वाले ये 5G अपकमिंग फोन, देखे इसकी रिलीज डेट और कीमत

Upcoming 5G Phones 2025 : जैसा की आप सब जानते है की होली का सीजन आ रहा है और इस अवसर पर हर मोबाइल निर्माता कंपनी ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन ( Smartphone ) पर भरी डिस्काउंट देती है। अगर आप भी अपने लिए इन कुछ ही दिनों में एक नया 5G स्मार्टफोन ( 5G Smartphone ) खरीदने का सोच रहे है तो आपको बता दे की कई बड़ी दिज्जग मोबाइल निर्माता कंपनी अपने नए फ़ोन को लांच करने वाली है।

Upcoming 5G Phones 2025

अगर आप होली के पहले अपने लिए एक नया 5G स्मार्टफोन ( 5G Smartphone ) खरीदना चाहते है तो आपको बता दे की भारत में कई नए 5G स्मार्टफोन इस महीने लांच होने वाले है जो आपको शानदार डिस्काउंट के साथ मिलने वाले है। इन सभी स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको पांच ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहा हूं जो होली के शुभ अवसर पर लॉन्च होने जा रहे हैं।

Vivo V50 5G स्मार्टफोन

आपको बता दे की वीवो ( Vivo ) कंपनी की तरफ से भी इस महीने एक तगड़ा 5G स्मार्टफोन लांच होने वाला है जिसे 17 फ़रवरी 2025 को वीवो वी50 5G ( Vivo V50 5G ) स्मार्टफोन के नाम से लांच किया जाएगा। ये स्मार्टफोन बाजार में काफी तगड़ी परफॉरमेंस और कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होने वाला है जिसमे आपको 50MP का डुअल कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

इसके अलावा इस फ़ोन में आपको 6000mAH की तगड़ी बैटरी दी जाएगी जो 80W के फ़ास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट करेगी। कंपनी इस फ़ोन को भारत में 39,990 रुपये कीमत पर लांच करने वाली है।

Realme P3 Pro स्मार्टफोन

रियलमी ( Realme ) कम्पनों चीन की एक प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी है जो भारत में अपने शानदार 5G स्मार्टफोन ( 5G Smartphone ) को लांच करती आ रही है। ये कंपनी अब अपना एक और नया फ़ोन कम कीमत में 18 फ़रवरी 2025 को लांच करने वाली है जिसे रियलमी पी3 प्रो ( Realme P3 Pro ) स्मार्टफोन के नाम से लांच करेगी। इस स्मार्टफोन में आपको कर्व्ड डिस्प्ले साथ ने Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और 6000mAH की बैटरी मिलने वाली है। कंपनी इस फ़ोन को भारत में 25,000 रुपये की कीमत के आसपास लांच किया जा सकता है।

Samsung Galaxy F06

अगर हम बात करे सैमसंग ( Samsung ) कंपनी की तो ये कंपनी भारत की सबसे टॉप क्लास मोबाइल निर्माता कंपनी है जो सदियों से भारतीय बाजार में अपने शानदार फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन को लांच करती आ रही है। अब कंपनी ने अपना एक और नया फ़ोन 12 फ़रवरी 2025 को लांच किया है जिसे सैमसंग गैलेक्सी एफ06 ( Samsung Galaxy F06 ) स्मार्टफोन के नाम से लांच किया है। इस फ़ोन की कीमत आपको 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत मिल जाती है।

 Display     6.7 Inch HD+
    Processor     MediaTek Dimensity 6300 SoC
    Rem     4GB, 6GB
    Storage     128GB
    Camara     50MP + 2MP + 8MP
    Battery     5000mAH, 25W

Upcoming 5G Phones 2025

अगर आप इन तीनो मशहूर कंपनियों के स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए ऊपर बताए गए 5G स्मार्टफोन ( 5G Smartphone ) सबसे बेस्ट होंगे। ये स्मार्टफोन अपनी-अपनी कीमत के हिसाब से काफी शानदार परफॉरमेंस देने वाले है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन पर आपको काफी शानदार डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

67W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ धूम मचाने लांच होगा Oppo Reno 11F 5G, मिलेगा 64MP का मुख्य कैमरा और तगड़े फीचर्स

आ गया सैमसंग का सबसे लेटेस्ट और कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP के कैमरे और तगड़ी बैटरी के साथ

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम आकाश वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है | पिछले 2 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment