Home » Technology » तगड़े लुक और 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ लांच हुआ Poco X6 Neo, गेमिंग लवर के लिए बन गया फेवरेट

तगड़े लुक और 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ लांच हुआ Poco X6 Neo, गेमिंग लवर के लिए बन गया फेवरेट

POCO X6 Neo 5G : पोको ( Poco ) कंपनी भारत में इस समय एक से बढ़कर एक 5G गेमिंग फ़ोन को लांच कर रही है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे है। ये कंपनी चीन की एक लोकप्रिय मोबाइल निर्माता कंपनी है जिसका बोल-बाला इस समय भारतीय टेक बाजार में काफी चल रहा है। हाल ही में इस कंपनी ने अपना एक काफी तगड़ा गेमिंग फ़ोन को लांच किया है जिसका नाम पोको एक्स6 नियो 5G ( POCO X6 Neo 5G ) स्मार्टफोन को लांच किया है।

POCO X6 Neo 5G

अगर आप भी सस्ती कीमत में अपने लिए एक शानदार गेमिंग फ़ोन लेना चाहते है तो आपके लिए पोको ( Poco ) कंपनी की तरफ से लांच किया गया हाल ही में पोको एक्स6 नियो 5G ( POCO X6 Neo 5G ) स्मार्टफोन सबसे बेस्ट होगा। इस स्मार्टफोन में आपको काफी तगड़ा प्रोसेसिंग मिल रहा है जिससे ये फ़ोन गेमिंग लवर्स को काफी पसंद आ रहा है।

पोको ( Poco ) के इस स्मार्टफोन शानदार प्रोसेसर ही नहीं बल्कि इसमें आपको शानदार कैमरा क्वालिटी भी दी जा रही है और इसके अलावा इस फ़ोन में कई नए फीचर्स भी देखने को मिल रहे है जिससे ये फ़ोन लोगो को काफी पसंद आ रहा है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी।

POCO X6 Neo 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : पोको एक्स6 नियो 5G ( POCO X6 Neo 5G ) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको शानदार 6.67 इंच की FHD+ अमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट करती है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर : अगर हम बात करे इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस की बात इसमें कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो  एंड्रॉयड v13 MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

रेम और स्टोरेज : पोको एक्स6 नियो 5G ( POCO X6 Neo 5G ) स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है जिसमें आप अपनी फोटो और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट स्टोर कर सकते हैं।

कैमरा : अब बात करे इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पोको एक्स6 नियो 5G ( X6 Neo 5G ) स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इसके लिए इसमें 5000mAH kी तगड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 33W के फ़ास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट करती है।

पोको एक्स6 नियो 5G कीमत

अगर आप भी अपने लिए एक सस्ती कीमत में शानदार 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए पोको ( Poco ) कंपनी की तरफ से लांच किया गया पोको एक्स6 नियो 5G ( POCO X6 Neo 5G ) स्मार्टफोन सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया है जिसकी कीमत आपको 20,000 रुपये मिल जाती है। इस फ़ोन में आपको शानदार नए कलर ऑप्शन भी मिल जाते है।

50MP के सेल्फी कैमरे के साथ लांच हुआ वीवो का तगड़ा 5G हैंडसेट, सस्ती कीमत में मिल रहा तगड़े फीचर्स के साथ

ट्रिपल कैमरे के साथ ओप्पो का ये तगड़ा 5G फ़ोन हुआ इंडियन मार्केट में लांच, हर कोई कीमत देख हो रहा खुश

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम आकाश वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है | पिछले 2 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment