Home » Syllabus » CG आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025 – CG ITI Training Officer Syllabus 2025

CG आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025 – CG ITI Training Officer Syllabus 2025

CG ITI Training Officer Syllabus 2025 | छत्तीसगढ़ व्यापम के नोटिफिकेशन के अनुसार विभाग ने CG आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2025 इस भर्ती से प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी और ख़ुशी की बात है | इस पोस्ट में हम आपको CG Vyapam ITI TO Exam Pattern 2025 से जुड़ी जानकारी प्राप्त कराएंगे, जिससे आपको CG ITI ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2025 के एग्जाम में अच्छे अंको से इस परीक्षा में सफल हो पायेंगे | कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ITI Training Officer के पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद से आवेदक ITI Training Officer परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारी तथा सम्बंधित जानकारी के लिए प्रतिदिन आधिकारिक वेबसाइट Chaandtak.com पर विजिट करें |

CG Vyapam आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025 ( CG ITI TO Syllabus 2025 ) के मुख्य विषयों तथा CG आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती के लिए मुख्य अंको की आवश्यकता है | साथ ही आपको CG आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025 से जुड़ी सभी जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे | वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन किया है और Chaand Tak पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की खोज कर रहे हैं।

CG ITI Training Officer Syllabus 2025

छत्तीसगढ़ आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती के संबंध में पूरा लेख पढ़ने के लिए आप सही जगह पर हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से ITI Training Officer के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है | सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीजी व्यापम नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और CG आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025 ( CG ITI Training Officer Syllabus 2025 ) डाउनलोड कर सकते हैं।

इस पृष्ठ पर, हमने CG आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न का पूरा विवरण प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ व्यापम ने ITI Training Officer के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है ! इस CG Vyapam ITI Training Officer Exam Pattern 2025 के अनुसार बेरोजगार युवा इस एग्जाम में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

इस पोस्ट से CG ITI Training Officer एग्जाम में किस प्रकार के प्रश्नो आते है ! तथा इस पोस्ट से आवेदक को CG Vyapam ITI Training Officer Syllabus 2025 परीक्षा सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो पायेगी ! और इस CG ITI TO की पात्रता परीक्षा में केंडिडेट अच्छे से स्कोर तथा अंक प्राप्त कर सकता है ! इस पोस्ट में हम आपको Chhattisgarh ITI Training Officer Exam Pattern 2025 के साथ इस परीक्षा के सभी विषय तथा Syllabus & Important Sub. पर भी चर्चा  करेंगे ! अथवा आवेदन सम्बंधित जानकारी भी निचे दिए गए Chaandtak.com नोटिफिकेशन पर क्लिक करे !

CG Vyapam ITI Training Officer Exam Pattern 2025

इस पोस्ट में Chhattisgarh ITI Training Officer Syllabus 2025 के बारे में पूरी जानकारी दे दी गयी है | CG व्यापम आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025 के बारे में जाने तथा इस आधार पर CG आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2025 की तैयारी कर लें | अगर आप इस भर्ती की तैयारी कर रहे है तो  CG व्यापम आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025 ( CG PEB ITI Training Officer Syllabus 2025 ) के बारे में जरूर जान ले |

CG व्यापम आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025

S. No. Subject No. Of Questions Marks
1 सामान्य ज्ञान 40 40
2 विचार 35 35
3 संख्यात्मक क्षमता 40 40
4 अंग्रेज़ी 35 35
Total 150 150

1. हिंदी व्याकरण : ( CG Vyapam ITI TO Hindi Syllabus 2025 )

  • सज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया विशेषण, कारक
  • समास
  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संधि
  • शब्द प्रकार
  • पर्यावाची, विलोम शब्द
  • मुहावरे
  • रस, अलंकार, दोहा, छंद, एवं सोरठा
  • व्याकरणिक अशुद्धियाँ
  • उपसर्ग, प्रत्यय

अंग्रेजी (English) : CG Vyapam आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025

  1. Use Of Sub Important Conjuction
  2. Preposition
  3. Numbers, Article, Genders
  4. Pronoun, Adjective, Verb, Adverb
  5. Direct/indirect Narration
  6. Spellings
  7. Active/Passive Voice
  8. Proverb, Idioms and Phrases.
  9. Synonyms/antonyms
  10. One Word Substitution

गणित ( Mathematics : CG आईटीआई TO सिलेबस 2025

CG ITI Training Officer Notification 2025 में गणित से सम्बंधित प्रश्न की सी भी इकाई से पूछे जा सकते है |

  • प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक संख्याओं पर आधारित सवाल
  • संख्याओं का वर्ग / घन / गुणनखंड / वर्गमूल / घनमूल तथा घातांक नियम
  • बीजगणित
  • रेखिक / युगपत समीकरण
  • अनुपात समानुपात
  • महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्तक
  • भिन्न संख्या
  • औसत , चाल , समय तथा दुरी से संबंधित प्रश्न
  • साधारण ब्याज / चक्रवर्ती ब्याज
  • रेखा तथा कोण
  • त्रिभुज ,चतुर्भुज , तथा वृत्त
  • गोला , बेलन , शंकु , घन , घनाभ
  • प्रतिशत , क्रयमूल्य / विक्रयमूल्य , लाभ / हानि से संबंधित प्रश्न

सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) : Chhattisgarh ITI Training Officer Syllabus 2025

    1. सामान्य मानसिक योग्यता
    2. समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद तथा देश विदेश
    3. छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी
    4. सामान्य ज्ञान

 कंप्यूटर साइंस ( Computer Science ) : CG Vyapam ITI Training Officer Syllabus 

  1. कंप्यूटर का उपयोग – Computer का उपयोग कहा खा किया जाता है और किस लिए किया जाता है |
  2. कंप्यूटर के प्रमुख भाग
  3. इंटरनेट का उपयोग – ईमेल , डॉक्यूमेंट सर्चिंग , वेब सर्चिंग
  4. एंटीवायरस के प्रकार – कंप्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान , तथा वायरस की सामान्य जानकारी
  5. मल्टी मीडिया का उपयोग
  6. प्रिंटर के प्रकार
  7. CD/DVD से सम्बंधित जानकारी
  8. सर्च इंजन से सम्बंधित जानकारी
  9. ऑपरेटिंग सिस्टरम के नाम – M.S. DOS तथा अन्य
  10. माइक्रो सॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत M.S. Word, M.S. Power Point, M.S. Exel से सम्बंधित प्रश्न

अधिक जानकारी के लिए Chaandtak.com पर विजिट करते रहे | CG ITI Training Officer पात्रता परीक्षा की संपूर्ण जानकारी यहां दी गयी है | इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है |

इस भर्ती परीक्षा के इस विषयों द्वारा CG PEB आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025 में ऊपर दिया गए सवाल पूछे जायेंगे | इस आधार पर आप CG Vyapam ITI Training Officer Vacancy 2025 की तैयारी करें | तथा इस पोस्ट से आपको बहुत सरल जानकारी जो कि परीक्षा में आपके लिए सहायक सिद्ध होगी |

छत्तीसगढ़ पीईबी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर सिलेबस 2025

ऑनलाइन आवेदन यहां क्लिक करें ( Available Soon)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें
CG ITI Training Officer Syllabus 2025 PDF यहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के आधार पर ही इस सिलेबस ( CG ITI Training Officer Syllabus 2025 ) को एग्जाम पैटर्न के आधार पर ही सेट तथा प्रकाशित किया गया है | इस पोस्ट की सभी जानकारी एक दम सही तथा सटीक है | तथा अन्य जानकारी निचे नोटिफिकेशन द्वारा सूचित की गयी है | सरकारी नौकरी सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेब साइट पर Chaandtak.com विजिट करे |

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment