PM Shram Yogi Mandhan Yojana : जैसा की आप सब जानते है की भारत सरकार देश के गरीब लोगो के लिए कई प्रकार की योजनाएँ चला रही है जिनका लाभ उन लोगो तक समय-समय पर पहुंचाया जा रहा है। ऐसे ही सरकार ने अब देश के मजदूरों ( Labour ) के लिए भी एक नई योजना को शुरू किया है जिसका नाम पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( Pm Shram Yogi Mandhan Yojana ) है। इस योजना के तहत देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को हर महीने पेंशन का लाभ दिया जाता है।
PM Shram Yogi Mandhan Yojana
पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( Pm Shram Yogi Mandhan Yojana ) केंद्र सरकार की एक नई पहल है जिसे देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों ( Labour ) के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों जिनकी आय 15 हजार रुपये से कम है महीने की उन्हें सरकार की तरफ से 60 साल की उम्र बाद हर महीने 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है।
वैसे तो इस योजना के तहत पेंशन ( Pension ) पाने के लिए श्रमिकों को रोजाना या हर महीने इस योजना में थोड़ा-थोड़ा अंशदान करना होगा जिससे उनका पैसा जुड़ते रहे और उन्हें बुढ़ापे में हर महीने पेंशन का लाभ मिलते रहे। ये योजना एक इन्वेस्टमेंट योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य देश के श्रमिकों को उनके बुढ़ापे में पेंशन का फायदा देना है।
पीएम श्रम योगी मानधन योजना क्या है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( Pm Shram Yogi Mandhan Yojana ) एक सरकारी योजना है जिसे केंद्र सरकार द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों ( Labour ) के लिए शुरू की गई है। ये योजना भी अटल पेंशन योजना के जैसे ही काम करती है। जिसमे आपको हर महीने या रोजाना निवेश कर के आप बुढ़ापे में हर महीने पेंशन का लाभ ले सकते है।
इस योजना के तहत जितना कंट्रीब्यूशन हर महीने लाभार्थी करता है, उतना ही सरकार उसमे मिलाती है। यानी अगर आपका कॉन्ट्रिब्यूशन 100 रुपए है तो सरकार भी इसमें 100 रुपए मिलाएगी।
योजना में कौन कर सकता निवेश
आपको बता दे की पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( Pm Shram Yogi Mandhan Yojana ) एक सरकारी पेंशन योजना है जिसे देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत वो श्रमिक ( Labour ) निवेश कर सकता है जिसकी उम्र 18 साल से लेकर 40 साल तक होती है जिसके बाद उसे 60 साल की उम्र बाद हर महीने 3000 रुपये की पेंशन का लाभ दिया जाता है।
ये योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए है। इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार को शामिल किया गया है।
योजना के लिए नियम : PM Shram Yogi Mandhan Yojana
- पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( Pm Shram Yogi Mandhan Yojana ) का लाभ केवल उन मजदूरों को मिलेगा जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से कम है।
- श्रमिक के पास खुद का सेविंग खाता, जन धन अकाउंट की पासपोर्ट और आधार नंबर होना जरुरी है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी श्रमिक ( Labour ) की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होना चाहिए।
- अगर आप किसी अन्य सरकारी पेंशन योजना का लाभ उठा रहे है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएगे।
किस उम्र के व्यक्ति को देना होगा कितना कॉन्ट्रिब्यूशन?
अगर हम बात करे पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( Pm Shram Yogi Mandhan Yojana ) में किस उम्र में कितना निवेश करना है तो आपको बता दे की अगर कोई श्रमिक ( Labour ) 18 साल की उम्र में इस योजना में निवेश करता है तो उसे हर महीने 55 रुपये जमा करना होगा। वही 19 साल में 58 रुपये और 20 साल में 61 रुपये जमा करने होंगे।
यदि आप 21 साल के है तो आपको इस योजना में 64 रुपये और 22 साल की उम्र में 68 रुपये का निवेश करना होगा। 23 साल की उम्र में 72 रुपये और 24 साल की उम्र में 76 रुपये, 25 साल की उम्र में 80 रुपये और 28 साल की उम्र में 95 रुपये का निवेश करना होगा।
पीएम श्रम योगी मानधन योजना चार्ट
उम्र | निवेश राशि |
29 | 100 Rs |
30 | 105 Rs |
31 | 110 Rs |
32 | 120 Rs |
35 | 150 Rs |
37 | 170 Rs |
38 | 180 Rs |
39 | 190 Rs |
40 | 200 Rs |
ऐसे करे योजना में आवेदन : PM Shram Yogi Mandhan Yojana
अगर आप भी देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाल एक मजदुर है और आप भी पीएम श्रम योगी मानधन योजना ( Pm Shram Yogi Mandhan Yojana ) के तहत 60 साल की उम्र बाद हर महीने पेंशन का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना पड़ेगा। वही वहां जाकर इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
वही रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट देना पड़ेगा। जिसमें आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपके सेविंग अकाउंट की पासबुक या चेक बुक शामिल है।वही सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक श्रम योगी कार्ड नंबर जारी किए जाएंगे। वहीं किस्त हर महीने ऑनलाइन आपके खाते से कटेंगे।
मोदी सरकार दे रही विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को 15000 रुपये, जाने योजना से जुडी सभी जानकारी