Tissue Paper Business : अगर आप नौकरी से तंग आ चुके हैं और अपना खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए शानदार बिजनेस आइडिया ( Business Idea ) है जिसे आप थोड़े पैसों में शुरू कर कुछ ही दिनों में लखपति बन सकते हैं।
Tissue Paper Business
आज हम जी बिजनेस ( Business Idea ) के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम पेपर नैपकिन का बिजनेस ( Tissue Paper business ) है यानी टिशू पेपर का बिजनेस इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सरकार से मदद भी मिल जाएगी।
नैपकिन बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर आप कुछ ही दिनों में बंपर कमाई कर सकते हैं आइये बताते हैं इस बिजनेस के बारे में विस्तार से।
Business Ideas For Beginners
आज की बदलती लाइफस्टाइल में टिशू पेपर यानी नैपकिन का इस्तेमाल काफी अधिक होने लगा है आमतौर पर टिशू पेपर लोग हाथ और मुंह साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं मौजूदा समय में इस पेपर का इस्तेमाल रेस्टोरेंट ढाबा ऑफिस अस्पताल ऐसी कई सारी जगह पर होता है।
ऐसे में अगर आप टिशू पेपर का बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 3.50 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा। बाकी का पैसा आपको सरकार की ओर से मुद्रा योजना के द्वारा मिल जाएगा।
Tissue Paper Business
को टिशू पेपर के बिजनेस ( Napkin Manufacturing Unit ) को शुरू करना आपके लिए फायदेमंद विकल साबित हो सकता है इस बिजनेस में अगर आप डेढ़ लाख किलोग्राम का उत्पादन करते हैं तो इसे करीब आप 65 रूपए किलो के हिसाब से मार्केट में बेच सकते हैं। इस हिसाब से आप 1 साल में इस बिजनेस से करीब 97.50 लाख रुपये का टर्नओवर कर सकते हैं।
अगर इसमें सारे खर्च निकाल दे तो आप इस बिजनेस से सालाना 10 लाख से 12 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं आप मल्टीलेशनल कंपनी को अपने नैपकिन बचने केलिए टाई अप कर सकते हैं। इस हिसाब से आप इस बिजनेस ( Business Idea ) से हर महीने ₹1,00,000 शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं और अपना लोन भी धीरे-धीरे चुका सकते हैं।
Most Profitable Business Ideas In India
टिशू पेपर के बिजनेस ( Tissue Paper Business ) को शुरू करने के लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन ले सकते हैं इसके लिए आप किसी भी बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आपको लोन लेने के लिए फॉर्म भरना होगा जिसमें सारी डिटेल देनी होती है जैसे नाम पता बिजनेस ऐड्रेस एजुकेशन मौजूदा इनकम और लोक कितना लोन चाहिए इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है।
आप इस बिजनेस ( Business Idea ) को शुरू करने के लिए सरकार से लोन ले सकते हैं जिसे आप आसान किस्तों में चूका सकते हैं।
Low Investment Business Idea : कम निवेश से शुरू करें यह बिज़नेस, रोज होगी 1200 की कमाई
Donkey Milk Business : गधी के दूध के बिज़नेस हो शुरु कर बन जाओगे लखपति, ऐसे करना होगा शुरु