महिलाओं के लिए वरदान है Post Office की ये स्कीम : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) बच्चों, बूढ़ों और युवाओं, हर आयु वर्ग के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चला रहा है ! सुरक्षित निवेश और शानदार रिटर्न के लिहाज से ये योजनाएं काफी लोकप्रिय भी हैं ! अगर आप निवेश के साथ-साथ नियमित आय चाहते हैं, तो ऐसे में पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम यानी MIS एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है ! इसमें एकमुश्त निवेश के बाद आपको अगले महीने से ही ब्याज मिलना शुरू हो जाता है !
महिलाओं के लिए वरदान है Post Office की ये स्कीम
मिल रहा है 7.4% का तगड़ा ब्याज
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी पर गौर करें तो सरकार इस स्कीम में निवेश पर 7.4 फीसदी की शानदार ब्याज दर देती है ! MIS में आपको खाता खोलने की तारीख से एक महीने बाद ही ब्याज का लाभ मिलना शुरू हो जाता है, यानी यह सरकारी स्कीम निवेश के अगले महीने से ही नियमित आय की गारंटी देती है, इसमें आपको जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज हर महीने मिलता है !
लगातार 1000 रुपये का निवेश शुरू करें
आप सिर्फ 1,000 रुपये के निवेश से पोस्ट ऑफिस MIS में खाता खोल सकते हैं ! खाता दो तरह से खोला जा सकता है, पहला सिंगल और दूसरा ज्वाइंट अकाउंट ! अगर अधिकतम निवेश सीमा की बात करें तो इस स्कीम में सिंगल अकाउंट होल्डर 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है, जबकि ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है ! मंथली इनकम स्कीम के तहत निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है ! इस स्कीम में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है !
इस तरह हर महीने 5000 रुपये की गारंटीड इनकम
अब बात करते हैं कि कैसे आप एक बार निवेश करने के बाद इस स्कीम से हर महीने 5000 रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं, तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस एमआईएस कैलकुलेटर की मदद लें ! अगर आप इसमें 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7.4 फीसदी ब्याज दर से आपको हर महीने 3,083 रुपये की ब्याज आय होगी, जबकि अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश करने पर हर महीने 5550 रुपये ब्याज आय होगी ! यहां आपको बता दें कि इस स्कीम में लॉक इन पीरियड 5 साल का है !
महिलाओं के लिए वरदान है Post Office की ये स्कीम
अगर आप संयुक्त खाता खोलकर नियमानुसार 15 लाख रुपये की एकमुश्त राशि निवेश करते हैं तो आपको 7.4% की दर से हर महीने 9,250 रुपये की आय होगी ! अगर निवेशक की मृत्यु 5 साल की परिपक्वता से पहले हो जाती है तो खाता बंद कर दिया जाता है और जमा राशि नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारियों को वापस कर दी जाती है ! योजना के बंद होने के आखिरी महीने तक ब्याज मिलता रहेगा !
परिपक्वता से पहले खाता बंद करना
अगर आप इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना की परिपक्वता से पहले अपना खाता बंद करना चाहते हैं तो आप निवेश की तारीख से एक साल पूरा होने के बाद ही ऐसा कर पाएंगे ! खाता एक साल बाद और खाता खोलने की तारीख से 3 साल से पहले बंद किया जाता है तो निवेश राशि का 2% काट लिया जाएगा और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा ! अगर खाता 3 साल बाद और खाता खोलने की तारीख से 5 साल से पहले बंद किया जाता है तो मूल राशि का 1% काट लिया जाएगा और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा !
Post Office की बवाल स्कीम, में करें निवेश पर FD से मिलेगा ज्यादा तगड़ा ब्याज , देखे डिटेल