ये है पोस्ट ऑफिस की धमाकेदार स्कीम : बचपन में आपने पैसे बचाने के लिए गुल्लक का इस्तेमाल तो किया ही होगा और बाद में जब गुल्लक भर जाती होगी तो आपको एक साथ ढेर सारे पैसे मिल जाते होंगे ! इसी तरह पोस्ट ऑफिस भी पैसे बचाने में मदद करता है ! लोग पोस्ट ऑफिस में पैसे निवेश करने के लिए कई तरह की स्कीम का सहारा लेते हैं !
ये है पोस्ट ऑफिस की धमाकेदार स्कीम
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम एक ऐसी पोस्ट ऑफिस स्कीम है जिसमें निवेश करके आप करोड़पति बन सकते हैं ! इसमें हर महीने एक तय रकम निवेश करके आप 1 लाख रुपये तक का फंड जमा कर सकते हैं ! आइए इसका पूरा कैलकुलेशन समझते हैं !
सिर्फ 100 रुपये से खुल सकता है अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप सिर्फ 100 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं ! आरडी स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 5 साल तय किया गया है जिसे बढ़ाकर 10 साल भी किया जा सकता है ! इसमें नाबालिग के नाम से आसानी से अकाउंट खुलवाया जा सकता है लेकिन इसके लिए माता-पिता का डॉक्यूमेंट के साथ उनका नाम देना जरूरी है ! अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको इसमें निवेश करने के लिए बड़ी रकम की जरूरत नहीं है ! आप इसमें हर महीने सैलरी मिलने पर एक तय रकम डाल सकते हैं और 5 साल या 10 साल बाद जब यह मैच्योर होगी तो आपके हाथ में बड़ी रकम होगी !
1000 रुपये निवेश करने पर आपको 1 लाख रुपये से ज्यादा मिलेंगे
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 1,000 रुपये निवेश करते हैं तो इसकी मैच्योरिटी अवधि यानी पांच साल में आप कुल 60,000 रुपये जमा करेंगे और 6.7 फीसदी की दर से ब्याज राशि में 11,369 रुपये जुड़ जाएंगे ! इसके बाद आपका कुल फंड 71,369 रुपये हो जाएगा !
अब अगर आप इस खाते को और पांच साल के लिए बढ़ाते हैं तो 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि 1,20,000 रुपये हो जाएगी ! इसके साथ ही इस जमा पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज राशि 50,857 रुपये होगी ! इस तरह से देखा जाए तो 10 साल की अवधि में आपकी कुल जमा राशि 1,70,857 रुपये होगी
ये है पोस्ट ऑफिस की धमाकेदार स्कीम , एक से अधिक खाते खोलने की सुविधा
इतना ही नहीं, आप एक या उससे अधिक खाते भी खोल सकते हैं ! यह खाता छोटे बच्चों के नाम पर भी खोला जा सकता है ! अगर आपकी उम्र 10 साल या उससे अधिक है, तो आप इसे खुद भी संचालित कर सकते हैं ! 3 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं !