ये है Post Office की शानदार स्कीम : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की अलग-अलग स्कीम में निवेश करके आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं ! निवेश के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से भी पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं एक अच्छा विकल्प मानी जाती हैं ! पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में निवेश करके आप करोड़पति भी बन सकते हैं ! इसमें हर महीने एक तय रकम निवेश करके आप सिर्फ 1 हजार से शुरुआत करके 1 लाख रुपये से ज्यादा का फंड जमा कर सकते हैं ! आइए आपको इसे कैलकुलेशन के साथ समझाते हैं !
ये है Post Office की शानदार स्कीम
Post Office RD Scheme से ऐसे बनेंगे करोड़पति
अगर पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में निवेश और ब्याज का हिसाब लगाएं तो अगर आप इस स्कीम में हर महीने 1,000 रुपये निवेश करते हैं ! तो इसकी मैच्योरिटी अवधि यानी 10 साल में आप कुल 1 लाख 20 हजार रुपये जमा करेंगे ! इसमें 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के तौर पर 56,857 रुपये जुड़ जाएंगे और इसके बाद आपका कुल फंड 1,70,857 रुपये हो जाएगा !
ये है Post Office की शानदार स्कीम , 100 रुपये से निवेश शुरू करें
इस योजना में अपना खाता खोलने के लिए आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जाकर डाकघर आवर्ती जमा योजना में खाता खुलवा सकते हैं ! इसमें 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है ! जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है ! इस योजना की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है !
इसमें खाता नकद/चेक से खोला जा सकता है और चेक के मामले में जमा की तारीख चेक के क्लियरेंस की तारीख होगी ! मासिक जमा के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये है और न्यूनतम 10 रुपये के गुणकों में अधिक है !
यदि खाता कैलेंडर माह की 15 तारीख तक खोला जाता है, तो अगला जमा महीने के 15वें दिन तक किया जाएगा ! यदि खाता कैलेंडर माह के 16वें दिन और अंतिम कार्य दिवस के बीच खोला जाता है ! तो अगला जमा महीने के अंतिम कार्य दिवस तक किया जाएगा !
अगर आपने पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में खाता खुलवाया है ! किसी परेशानी के चलते इसे बंद करने की सोच रहे हैं ! तो आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में इसे समय से पहले भी बंद करवा सकते हैं ! आप चाहें तो मैच्योरिटी पीरियड खत्म होने से पहले भी अकाउंट को बंद करवा सकते हैं !
जमा राशि पर लोन भी लिया जा सकता है
इसके अलावा इस पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme )का एक और फायदा यह है ! कि इसमें लोन की सुविधा भी दी जाती है ! अकाउंट के एक साल तक एक्टिव रहने के बाद जमा राशि के 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है ! अगर इसकी ब्याज दर की बात करें तो यह आपको मिल रही ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा है !
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस काटा जाता है ! जो निवेशक के आईटीआर क्लेम करने के बाद आय के हिसाब से वापस कर दिया जाता है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) आरडी पर मिलने वाले ब्याज पर 10 फीसदी टीडीएस लगता है !
कम समय में पैसा डबल – सरकारी स्कीम कर रही पैसा डबल, जानें कैसे आप लें सकतें है फ़ायदा