Home » Personal Finance » EPFO में आगे हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, ATM से तुरंत निकाल सकेंगे पैसे, देखें डिटेल

EPFO में आगे हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, ATM से तुरंत निकाल सकेंगे पैसे, देखें डिटेल

EPFO में आगे हो सकते हैं ये बड़े बदलाव : केंद्र सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 लागू किया है और इसी तर्ज पर सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) ​​3.0 लाने की तैयारी कर रही है ! जिसके बाद कर्मचारी अपने PF में जितना चाहें उतना पैसा जमा कर सकेंगे और ATM से पेंशन का पैसा निकालने की भी व्यवस्था की जाएगी ! आइए जानते हैं क्या-क्या बदलेगा !

EPFO में आगे हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

EPFO 3.0 लागू होने पर क्या-क्या बदलाव होंगे

माना जा रहा है कि अगर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation )​​3.0 लागू होता है तो कर्मचारियों के लिए प्रोविडेंट फंड में बेसिक सैलरी का 12 फीसदी योगदान करने की सीमा खत्म हो जाएगी ! ऐसा होने पर जितना चाहें उतना पेंशन जमा किया जा सकेगा ! कर्मचारी ATM से PF में जमा पैसे निकाल सकेंगे और PF के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन आवेदन जैसी झंझट भी नहीं रहेगी !

EPFO में आगे हो सकते हैं ये बड़े बदलाव , क्या ज्यादा योगदान की अनुमति होगी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) खाताधारक के बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा अभी EPF खाते में जमा होता है ! नियोक्ता भी कर्मचारी के पीएफ में पैसा जमा करता है, जिसमें 8.33 फीसदी ईपीएस-95 में और बाकी 3.67 फीसदी ईपीएफओ खाते में जाता है !

हालांकि, इसमें जल्द ही बड़ा बदलाव होने की संभावना है ! संभव है कि सरकार जल्द ही कर्मचारियों की पेंशन बढ़ाने के लिए ईपीएस-95 में ज्यादा योगदान की अनुमति दे सकती है ! इसका असर पीएम अंशदान में बढ़ोतरी पर पड़ सकता है ! 1

क्या PF अंशदान की सीमा हटेगी

मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो सरकार पीएफ अंशदान के लिए लागू 12 फीसदी की सीमा हटा सकती है और कर्मचारियों को अपनी बचत के हिसाब से अंशदान का विकल्प भी मिल सकता है ! इसके तहत कर्मचारी जितना चाहे उतना पीएफ जमा कर सकेगा ! हालांकि, नियोक्ता का अंशदान सैलरी के हिसाब से तय होगा !

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation )खाताधारकों को डेबिट कार्ड भी मिल सकता है ! वह इस कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम से अपने पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे ! पीएफ में जमा रकम का 50 फीसदी निकालने की व्यवस्था भी की जा सकती है !

Post Office RD Scheme हर महीने 5000 रुपये निवेश करें और मैच्योरिटी पर 8,54,272 रुपये पाएं

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment