Home » Personal Finance » देश की इन दिज्जग बैंको ने किया अपनी FD की ब्याज दर में संसोधन, देखे अब ये बैंक एफडी में निवेश करने पर कितना देगी ब्याज

देश की इन दिज्जग बैंको ने किया अपनी FD की ब्याज दर में संसोधन, देखे अब ये बैंक एफडी में निवेश करने पर कितना देगी ब्याज

देश की इन दिज्जग बैंको ने किया अपनी FD की ब्याज दर में संसोधन : आज कल हर कोई व्यक्ति अपने भविष्य के लिए जब भी बचत करने की सोचता है तो वो फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) की तरफ जाना पसंद करता है क्यूंकि एफडी में हर बैंक ग्राहकों को शानदार ब्याज और रिटर्न देती है और एफडी में आपको हर तरह की अवधि वाली एफडी स्कीम निवेश के लिए मिल जाती है। जैसा की आप सब जानते है की फ़रवरी महीना खत्म होने वाला है और कई बैंक इस टाइम में अपनी एफडी की ब्याज दर ( FD Interest Rate ) को रिवाइज करती है।

देश की इन दिज्जग बैंको ने किया अपनी FD की ब्याज दर में संसोधन

फिक्स्ड डिपाजिट फीसदी स्कीम में आज के टाइम में निवेश करना सबसे फायदेमंद है क्यूंकि एफडी में आपको निवेश करने के लिए अलग-अलग अवधि मिल जाती है जिसकी ब्याज दर भी अलग-अलग होती है। ताकि कोई व्यक्ति अपनी इच्छानुसार अवधि को चुन सकता है जहाँ उसको अच्छा ब्याज और रिटर्न दिया जा रहा है।

कुछ बैंको में फ़रवरी महीने में एफडी की ब्याज दर में रिवाइज किया जाता है। बैंक द्वारा यह कदम आरबीआई से रेपो रेट में 25 बेसिक प्वाइंट्स की कटौती के बाद उठाया गया है। हालाँकि कुछ बैंको में वरिष्ठ नागरिको को 9.10 फीसदी का ब्याज ( FD Interest Rate ) भी दिया जा रहा है।

City Union Bank की एफडी रेट्स

अगर आप भी किसी प्राइवेट बैंक में अपने पैसो की फिक्स्ड डिपाजिट फीसदी करवा रहे है तो आपको बता दे की सिटी यूनियन बैंक की और से फ़रवरी महीने में एफडी की ब्याज दर में संसोधन किया है। यह संसोधन 3 करोड़ से ज्यादा डिपाजिट वाली एफडी में किया है।

अब ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को 5 फीसदी से 7.50 फीसदी तक ब्याज दरें ( FD Interest Rate ) दे रहा है वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 5 फीसदी से 8 फीसदी तक है।

DCB Bank की एफडी ब्याज दरें : देश की इन दिज्जग बैंको ने किया अपनी FD की ब्याज दर में संसोधन

आपकी जानकारी के लिए बता दे की डीसीबी बैंक ने भी 3 करोड़ की फिक्स्ड डिपाजिट फीसदी पर मिलने वाली ब्याज दर में कटौती की है लेकिन आपको बता दे की यह कटौती बैंक ने कुछ निश्चित अवधि पर ही की है। यह बैंक अब 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 3.75 फीसदी से 8.05 फीसदी तक ब्याज दरें दे रहा है।

सबसे अधिक रिटर्न 19 महीने से 20 महीने तक की एफडी पर 8.05 फीसदी दिया जा रहा है। वहीं, सीनियर सीटिजन को इस पीरिएड पर 8.55 फीसदी ब्याज दर ( FD Interest Rate ) मिल रहा है, यह दरें 14 फरवरी 2025 से लागू हैं।

Karnataka Bank लेटेस्ट एफडी रेट्स

कर्नाटक बैंक भी ग्राहकों के लिए कई तरफ की फिक्स्ड डिपाजिट फीसदी स्कीम चला रही है जिसमे कई लोग निवेश करना पसंद करते है। आपको बता दे की इस बैंक ने भी 3 करोड़ की एफडी की ब्याज दर में संसोधन किया है।

अब ये बैंक अपनी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर आम नागरिक को 3.50 फीसदी से 7.50 फीसदी तक ब्याज दर दे रही है। वही वरिष्ठ नागरिक को इस अवधि पर 3.7 फीसदी से 8 फीसदी का ब्याज दे रही है।

Post Office की ये स्कीम आपकी जिंगदी में लगा देगी चार चाँद, एकबार 4 लाख निवेश पर देगी 8 लाख सीधा रिटर्न

Post Office की ये स्कीम हर छोटो रकम को बना देती लाखो की कमाई, हर महीने 1800 रु जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम आकाश वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है | पिछले 2 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment