Home » Personal Finance » टैक्स सेविंग FD पर मिल रहा 8% से ज्यादा का रिटर्न, इन बैंक में निवेश का मौका, देखें डिटेल्स

टैक्स सेविंग FD पर मिल रहा 8% से ज्यादा का रिटर्न, इन बैंक में निवेश का मौका, देखें डिटेल्स

टैक्स सेविंग FD पर मिल रहा 8% से ज्यादा का रिटर्न, इन बैंक में निवेश का मौका, देखें डिटेल्स : अप्रैल में टीडीएस के नए नियम लागू होते ही फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर अधिक टैक्स बेनेफिट मिलेगा ! कई लोग फिक्स्ड डिपॉजिट सेविंग्स और निवेश के लिए एक अच्छा ऑप्शन समझते हैं ! सरकारी और प्राइवेट सभी बैंक और एनबीएफसी ग्राहकों को टर्म डिपॉजिट पर अछा रिटर्न ऑफर करती हैं ! ऐसे क्यों बैंक हैं, जो वर्तमान टैक्स सेविंग स्कीम पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है !

टैक्स सेविंग FD पर मिल रहा 8% से ज्यादा का रिटर्न, इन बैंक में निवेश का मौका, देखें डिटेल्स

टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के लिए 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है ! इससे कर योग्य इनकम और टैक्स देयता कम होती है ! ऐसे फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD ) की अवधि 5 वर्ष होती है ! समय से पहले विथ्ड्रॉल की अनुमति भी नहीं होती है !

यदि आप भी 31 मार्च से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में निवेश करने की इच्छा रखते हैं ! तो यह जान लें कि कौन-सा बैंक कितना ब्याज ऑफर कर रहा है ! आइये आप सभी को इस बारें में विस्तार से जानकारी बताते हैं !

Fixed Deposit Scheme – यस बैंक

प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर अच्छा रिटर्न ऑफर कर रहा है ! सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8% है ! इसमें निवेश की न्यूनतम राशि 10,000 रुपये है ! वहीं एक वित्तवर्ष में 1,50,000 रुपये का निवेश ग्राहक कर सकते हैं !

डीसीबी बैंक Tax saving FD

प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक भी 5 साल के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर अच्छा ब्याज दे रहा है ! सामान्य नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.90% है !

Tax saving FD – ये 2 बैंक दे रहे हैं 7.75% ब्याज

इंडसइंड और ऐक्सिस बैंक दोनों वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ऑफर कर रहे हैं ! ऐक्सिस बैंक टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD ) के लिए निवेश की सीमा न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये है ! सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% है ! इंडसइंड बैंक सामान्य नागरिकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज ऑफर कर रहा है !

Fixed Deposit Scheme – ये बैंक दे रहे हैं 7.60% रिटर्न

आरबीएल बैंक सामान्य नागरिकों को 60 महीने यानि 5 साल के टैक्स सेविंग एफडी ( FD ) पर 7.10% ब्याज दे रहा है ! वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.60% है ! फेडरल बैंक भी टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर बेहतर ब्याज ऑफर कर रहा है ! सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज दे रहा है !

आम नागरिकों के लिए LIC की सबसे खास योजना, एक बार लगाएं पैसा जीवनभर मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन

इस सरकारी स्कीम में एकमुश्‍त करोड़ों रुपये और मंथली 1 लाख की पेंशन, आपके लिए सही है ये योजना

KVP Scheme In Post Office Online : 7.5% की दर से ब्याज का लाभ मिल रहा पोस्ट ऑफिस की इस धाकड स्कीम में

Government Scheme Benefits : इस सरकारी योजना में 15 साल में ही बन जाओगे ₹4,94,965 के मालिक, जाने कैसे

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम संजय चौधरी है। कृषि से पोस्टग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है | पिछले 5 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment