SBI की 4 सुपरहिट FD स्कीम दे रही हैं तगड़ा ब्याज : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) अपने ग्राहकों के लिए कई खास FD स्कीम चला रहा है ! ये FD स्कीम निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे रही हैं ! जी हां, हम बात कर रहे हैं SBI की SBI अमृत कलश, अमृत वृष्टि, SBI ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट और SBI सर्वोत्तम FD की इन FD स्कीम में निवेश करके आप मोटा फंड जमा कर सकते हैं !
SBI की 4 सुपरहिट FD स्कीम दे रही हैं तगड़ा ब्याज
SBI अमृत कलश FD स्कीम
SBI की अमृत FD स्कीम में आम नागरिकों को 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है ! वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7 ! 6 फीसदी ब्याज मिलता है ! यह FD स्कीम 444 दिनों में मैच्योर होती है ! अगर आप भी SBI की इस स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें निवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है ! वैसे उम्मीद है कि बैंक इस बार भी FD में निवेश की समय सीमा बढ़ाएगा !
SBI Amrit Vrishti FD Scheme
SBI की अमृत वृष्टि FD भी 444 दिनों में मैच्योर होती है ! इस स्कीम में भी निवेशकों को 7.25 फीसदी ब्याज मिलता है ! वहीं, बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज देता है ! इस स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तय की गई है !
एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट
एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट एक खास टर्म डिपॉजिट स्कीम है ! इस स्कीम में भारतीय नागरिकों के साथ-साथ एनआरआई भी निवेश कर सकते हैं ! इस स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है ! इस टर्म डिपॉजिट की तीन अवधि होती है- 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन ! इस स्कीम में 6.65% से लेकर 7.40% तक का ब्याज मिलता है !
SBI की 4 सुपरहिट FD स्कीम दे रही हैं, SBI सर्वोत्तम एफडी
एसबीआई सर्वोत्तम एफडी में निवेश की अधिकतम सीमा 3 करोड़ रुपये है ! इस एफडी स्कीम में 1 साल की अवधि पर 30 बीपीएस और 2 साल की एफडी पर 40 बीपीएस का अतिरिक्त ब्याज मिलता है !
Post Office की फाडू स्कीम में करें निवेश, 5 लाख के मिलेंगे 10 लाख रुपये, देखें पूरा कैलकुलेशन