Home » Personal Finance » SBI Amrit Vrishti Scheme : SBI की इस नई FD स्कीम में मिल रहा ज्यादा ब्याज, FD करने वाले हो रही मालामाल

SBI Amrit Vrishti Scheme : SBI की इस नई FD स्कीम में मिल रहा ज्यादा ब्याज, FD करने वाले हो रही मालामाल

SBI Amrit Vrishti Scheme : भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) के द्वारा आज के समय में नागरिकों के लिए बचत की कई सारी स्कीम चलाई जा रही है जिसमें निवेश करने पर भविष्य के लिए एक निश्चित राशि जमा हो सके एसबीआई की एक खास स्कीम है जो काफी पॉप्युलर हो रही है। इस स्कीम का नाम एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी स्कीम ( SBI Amrit Vrishti Scheme ) है इसमें हर महीने निवेश करने पर शानदार ब्याज मिल रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

SBI Amrit Vrishti Scheme

आपको बता दे कि अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) की स्कीम में निवेश करते हैं तो आप इसमें केवल ₹1000 से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं और इसमें लाखों रुपए का फायदा हर महीने दिया जाता है।

वैसे तो एसबीआई में कई सारी स्कीम चलाई जा रही है लेकिन एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी स्कीम ( SBI Amrit Vrishti Scheme ) ग्राहकों को अपनी और ज्यादा आकर्षित कर रही है क्योंकि इस स्कीम में ग्राहकों को गारंटेड रिटर्न मिल रहा है।

जिसकी ब्याज दर भी आम नागरिक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग तय की गई है आइये बताते हैं आपको इस स्कीम के बारे में संपूर्ण जानकारी।

SBI Fixed Deposit Scheme

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी स्कीम ( SBI Amrit Vrishti Scheme ) इको बैंक ने 15 जुलाई 2024 को शुरू किया है इस स्कीम में ब्याज दर 31 मार्च 2025 तक तय की गई है इसमें आम नागरिकों को 7.25% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है यह ब्याज पूरी तरीके से गारंटीड होता है जो निवेश कीअवधि के के दौरान स्थित रिटर्न देता है।

स्टेट बैंक आफ इंडिया ( SBI Fixed Deposit Scheme ) की इस स्कीम में निवेश करना भी बहुत आसान है इसमें आप केवल ₹1000 से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।

SBI Fixed Deposit Interest Rate

इस फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में आपको अवधि के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाता है इसमें 1 साल की अवधि के लिए अगर आप निवेश करते हैं तो आपको 6.80% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाएगा।

वहीं अगर आप 3 साल की अवधि के लिए इसमें निवेश करते हैं तो आपको 6.75% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाएगा। वहीं अगर आप इस स्कीम में 5 साल के होली के लिए निवेश करते तो आपको 6.5% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाएगा।

SBI Amrit Vrishti Scheme

अगर बात करें एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी स्कीम ( SBI Amrit Vrishti Scheme ) में रिटर्न की तो अगर आप इस स्कीम में ₹3,00,000 से अपना निवेश शुरू करते हैं और अगर आप वरिष्ठ नागरिक है तो आपको इसमें 29,558 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे और मैच्योरिटी पर 329,558 रुपए रिटर्न मिलेंगे।

वहीं आम नागरिकों को इस स्कीम में ₹27,572.34 कब ब्याज दिया जाएगा और मैच्योरिटी पर कुल रकम 327,572 रुपए दी जाएगी 

अगर आप इस फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में ₹500000 निवेश करते हैं तो आम नागरिक को इसमें 45,953.90 ब्याज के रूप में मिलेंगे और मैच्योरिटी पर 545,953 रुपए रिटर्न मिलेंगे।

वहीं अगर स्टेट बैंक आफ इंडिया ( State Bank Of India ) की स्कीम में वरिष्ठ नागरिक निवेश करते हैं तो उन्हें 49,263 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे और मैच्योरिटी पर कल रिटर्न 549,263 मिलेगा 

Post Office TD Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस धाकड़ स्कीम में 5 साल की TD करवाने पर मिलेंगे 7,24,974 रुपये रिटर्न

LIC Jeevan Akshay Policy Benefits : LIC की इस बेहतरीन पॉलिसी से हर महीने 20 हजार रु पेंशन के साथ मिलेंगे इतने लाभ

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment