SBI Amrit Kalash Scheme : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) की ओर से अपने ग्राहकों के लिए नई फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम चलाई जा रही है जिस पर तगड़ा ब्याज दर के साथ रिटर्न दिया जा रहा है। इस स्कीम की अवधि केवल 400 दिन की है इस स्कीम का नाम एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) है ।
SBI Amrit Kalash Scheme
इस समय फिक्स डिपॉजिट स्कीम परग्राहकों को अधिकतम 7.6 पीसीबी के दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है जो की काफी अधिक है। इस स्कीम में निवेश की अवधि केवल 400 दिन की ही है इसके बाद ग्राहकों को मैच्योरिटी पर लाभ दिया जाता है।
अगर आप एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) में 400 दिन के लिए निवेश करते हैं तो आप ब्याज के जरिए ₹1,24,932 आसानी से कमाई कर सकते हैं आइये बताते हैं आपको इसका कैलकुलेशन।
SBI Amrit Kalash FD
एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) में 400 दिन की अवधि पर 7.1 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।
इस स्कीम को बैंक की तरफ से 15 फरवरी 2023 को शुरू किया गया था ग्राहकों के बीच या स्कीम काफी मशहूर हुई है। मौजूदा समय में इस फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में कई लोग अपना पैसा निवेश करते हैं और मैच्योरिटी पर तगड़ा लाभ लेते हैं।
Fixed Deposit
फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में अगर आप 400 दिन के लिए अपना पैसा निवेश करते हैं और आप इससे ब्याज के द्वारा ₹1,24,932 की कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 15 लाख रुपए की एफडी ( FD ) करना होगी।
इस निवेश पर आपको 400 दिन में बैंक की ओर से ₹1,24,932 रुपए का ब्याज मिलेगा और एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD ) की मैच्योरिटी पर आपको कल रिटर्न ₹16,24,932 मिलेगा वही साधारण व्यक्ति को 400 दिन की अवधि के बाद कुल रिटर्न ₹16,16,712 मिलेंगे।
SBI Amrit Kalash Scheme
एसबीआई अमृत कलश स्कीम ( SBI Amrit Kalash Scheme ) में निवेश करने के दो तरीके हैं जिसमें आप पहले सीधा बैंक में जाकर इस स्कीम का फॉर्म भरकर इसमें पैसे जमा कर निवेश शुरू कर सकते हैं।
इसके अलावा आप चाहे तो स्टेट बैंक आफ इंडिया के सेविंग खाते ( Saving Account ) पर बैंकिंग के द्वारा भी इस फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश कर सकते हैं या बैंक की योनो एप के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है।
एसबीआई अमृत कलश स्कीम में केवल भारतीय नागरिक ही पैसा निवेश कर सकता है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) की स्कीम में निवेश करने वाले की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य है।
Post Office Schemes : आपका पैसा कुछ ही महीनों में डबल करने वाली यह है सरकारी योजना, करना होगा यह काम
Post Office PPF Online : पोस्ट ऑफिस में 60,000 रुपये जमा करने पर मिल रहे पुरे 16,27,284 रिटर्न