Home » Personal Finance » PPF Scheme In Post Office : रोजाना 250 रुपये के निवेश से बन जायेगे 24,40,926 रु, पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम में

PPF Scheme In Post Office : रोजाना 250 रुपये के निवेश से बन जायेगे 24,40,926 रु, पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम में

PPF Scheme In Post Office : अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को किसी सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस एक शानदार विकल्प है पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में निवेश करने पर पैसा सुरक्षित भी रहता है और इसमें रिटर्न भी का मिलता है। पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक खास स्कीम चलाई जा रही है जिसका नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) है इस स्कीम में निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा है।

PPF Scheme In Post Office

मौजूदा समय में पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) का भी पॉपुलर हो रही है क्योंकि जिसकी में लंबे अवधि के लिए निवेश किया जाता है और इसके साथ इसमें टैक्स की छूट का लाभ भी मिलता है।

आपको बता दे की स्कीम में आप थोड़ा-थोड़ा फंड जमा कर थोड़े समय में मोटा फंड इकट्ठा कर सकते हैं पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) द्वारा चलाई गई इस स्कीम में आप अपना ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं आइये बताते हैं आपको इस स्कीम के बारे मे।

Post Office PPF Scheme Interest Rate

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में मौजूदा समय पर 7.1% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है यह गारंटीड स्कीम है जिसमें आपको अच्छा ब्याज मिलता है।

इस स्कीम में निवेशकों को बिना किसी जोखिम के अपनी बचत बढ़ाने का मौका मिलता है इसके साथ ही इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है इस फंड पर टैक्स की छूट का लाभ भी मिलता है।

Post Office Savings Scheme

आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Post Office Public Provident Fund ) की अवधि 15 साल की होती है आपको 15 साल के लिए अपना पैसा निवेश करना होता है।

आप चाहे तो आगे से 5 साल के लिए और आगे भी बढ़ा सकते हैं जिससे आप लंबे समय में एक मोटा फंड इकट्ठा कर पाएंगे इसके साथ ही आपको पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में लोन की सुविधा भी दी जाती है।

यह सुविधा आपकी जमा की गई राशि पर आधार होती है आपको आपके जमा की गई राशि पर पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ओर से 75% तक का लोन दिया जाता है।

Post Office Public Provident Fund

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में आप छोटा-छोटा फंड डालकर एक मोटा फंड बना सकते हैं इसमें अगर आप हर महीने 7500 का निवेश करते हैं तो आपकी रोजाना 250 रुपए की बचत होगी।

यह कुल राशि साल की 90 हजार रुपए होगी इसे अगर आप 15 साल तक जारी रखते हैं तो आपके द्वारा निवेश की गई राशिकुल ₹13,50,000  होगी इस पर आपको 7.1% के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

इस हिसाब से आपको ₹10,90,926 का ब्याज मिलेगा और पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम के मैच्योरिटी पर आपको कुल रिटर्न ₹24,40,926 मिलेंगे।

Post Office SCSS Scheme : रिटारयमेंट में होगी मौज़ पोस्ट ऑफिस से मिलेंगे 60 के बाद हर महीने 20,500 रुपये

Post Office FD Account : पोस्ट ऑफिस में 2 साल के लिए निवेश करने पर मिल रहा 89 हजार रुपये का ब्याज

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment