Home » Personal Finance » PPF Account Details : इस सरकारी स्कीम में सिर्फ 100 रुपये रोजाना जमा करने पर मिल रहे पुरे 10 लाख रुपये रिटर्न

PPF Account Details : इस सरकारी स्कीम में सिर्फ 100 रुपये रोजाना जमा करने पर मिल रहे पुरे 10 लाख रुपये रिटर्न

PPF Account Details : मौजूदा समय में लोग निवेश की योजना बनाते हैं जिसमें थोड़ा-थोड़ा निवेश कर अपने भविष्य के लिए एक मोटा फंड बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो सरकार की एक खास स्कीम में जिसमें निवेश करने पर आपको तगड़ा रिटर्न मिलने वाला है। इस स्कीम का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) है।

Join WhatsApp

Join Now

PPF Account Details

आज के समय में लोग पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में पैसा काफी निवेश करने लगे हैं क्योंकि इसकी में सुरक्षा की पूरी गारंटी कुछ सरकार लेती है। इसके साथ ही आपको इस स्कीम पर 7.1 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ मिलता है।

इसके हिसाब से मैच्योरिटी रिटर्न के साथ-साथ लाभ भी मिलता है इस स्कीम में आप हर रोज ₹100 की बचत कर अपने भविष्य के लिए ₹10 लाख तक जुटा  सकते हैं ।

Govt Scheme

अगर आप अपना खाता पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम में खुलवाना चाहते हैं आप तो आपको बता दें कि आप यह खाता सिर्फ ₹500 से भी खुलवा सकते हैं इस स्कीम में ₹500 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है।

जिस पर आपको सालाना 7.1 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम में इसीलिए इसमें निवेश पर किसी प्रकार का जोखिम नहीं होता इस स्कीम की अवधि 15 साल की होती है यानी आपको 15 साल तक इस स्कीम में अपना पैसा जमा करना होता है।

Public Provident Fund

पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम में ₹100 निवेश कर लोग आप 10 लख रुपए का फंड बना सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे अगर आप हर रोज ₹100 जमा करते हैं तो आपके महीने में ₹3000 जमा होते हैं और साल में ₹36000 जमा होते हैं।

यह जाम आपके 15 साल तक करना होता है यानी 15 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि कुल 5.40 लाख रुपये होती है जिस पर आपको 7.1 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ मिलता है इस हिसाब से आपको पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी पर कल रिटर्न 9,76,370 रुपये मिलते हैं।

PPF Scheme

अगर आप पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक फायदे में निकल सवित हो सकता है क्योंकि यह सरकारी स्कीम आपको तगड़ा रिटर्न देती है आप इस स्कीम में चाहे तो 5 साल के लिए अपने निवेश को और सके।

आगे भी बढ़ा सकते हैं जिससे आपको और भी ज्यादा ब्याज का लाभ मिलेगा अगर आप आप इस स्कीम के खाते को 20 साल तक चलते हैं तो इसमें आपका कुल निवेश 7.20 लाख होता है।

इसमें आपको ब्याज ही ब्याज से  8,77,989 रुपये मिलते हैं वह पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम के मैच्योरिटी पर आपको कुल रिटर्न 15,97,989 रुपये मिलता है।

MIS Scheme Account : Post Office में सिंगल खाता खुलवाने पर हो रही हर महीने 5,500 रुपये की इनकम

SBI PPF Scheme Apply : SBI की PPF स्कीम में 5000 रु निवेश करने पर मिल रहे 3,56,070 रु रिटर्न

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment