Home » Personal Finance » Post Office की बवाल स्कीम, में करें निवेश पर FD से मिलेगा ज्यादा तगड़ा ब्याज , देखे डिटेल

Post Office की बवाल स्कीम, में करें निवेश पर FD से मिलेगा ज्यादा तगड़ा ब्याज , देखे डिटेल

Post Office की बवाल स्कीम : अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स सही विकल्प हो सकती हैं ! सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए हर आयु वर्ग के लिए योजनाएं चला रही है और इन्हीं खास योजनाओं में से एक है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Savings Certificate ) इस योजना में न सिर्फ 7 फीसदी से ज्यादा का शानदार ब्याज मिलता है बल्कि निवेशक टैक्स भी बचा सकते हैं ! आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं !

Post Office की बवाल स्कीम

शानदार ब्याज दर के कारण बढ़ी लोकप्रियता

नेनेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Savings Certificate ) अपने रिटर्न और फायदों के कारण पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं में से एक है ! यही वजह है कि इसमें निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है ! NSC खाता खोलने वाले निवेशक को मिलने वाले ब्याज की बात करें तो यह फिलहाल 7.7 फीसदी है ! योजना के तहत यह ब्याज दर कंपाउंडिंग के आधार पर दी जाती है ! इसमें निवेश के 5 साल बाद ही ब्याज की रकम खाते में ट्रांसफर की जाती है !

बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज

दरअसल, इस सरकारी योजना में दी जा रही ब्याज दर आमतौर पर बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा होती है ! ज्यादातर बैंकों में एफडी पर 7 से 7.5 फीसदी के आसपास ब्याज दर दी जा रही है ! नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट समेत पोस्ट ऑफिस की दूसरी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में हर तीन महीने में संशोधन किया जाता है ! इसमें किए गए निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार खुद देती है !

5 साल के लिए करना होता है निवेश

यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि अगर आप दिए जा रहे ब्याज का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में अपना निवेश लॉक-इन-पीरियड तक रखना होगा, सारा ब्याज आपको मिलेगा ! एनएससी में 5 साल का लॉक-इन पीरियड तय किया गया है ! दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आप इस बचत योजना में खाता खोलते हैं और एक साल चलाने के बाद बंद कर देते हैं तो आपको सिर्फ आपके द्वारा निवेश की गई रकम वापस मिलेगी, ब्याज का एक भी पैसा नहीं !

Post Office की बवाल स्कीम , 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट मिलेगी

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Savings Certificate ) में आप जो भी पैसा निवेश करते हैं, उस पर पोस्ट ऑफिस 7.7 फीसदी रिटर्न देता है ! तो इस योजना में निवेश का दूसरा बड़ा फायदा यह है कि आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत निवेश की गई राशि पर टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है ! एनएससी में निवेश करके आप एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये पर टैक्स छूट का दावा करके टैक्स बचा सकते हैं !

ऑनलाइन या ऑफलाइन खोलें खाता

एनएससी योजना में बच्चों के नाम पर खाता खोलने की सुविधा भी दी जाती है ! नियमों के मुताबिक, 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर खोले गए खाते का संचालन उसके माता-पिता करते हैं, जबकि 10 साल की उम्र पूरी करने के बाद बच्चा इसका नियंत्रण अपने हाथ में ले सकता है ! इस सरकारी योजना में आप महज 1000 रुपये की न्यूनतम जमा राशि से खाता खोल सकते हैं और इसके लिए आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) जा सकते हैं ! इसके अलावा इसमें ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी दी जाती है !

Post Office में मात्र 60 हजार निवेश करने पर इतने सालों बाद मिलेंगे 15,77,820 रुपये

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment