Post Office Tax Saving Scheme : असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। उनके रिटायरमेंट के बाद उनकी इनकम की व्यवस्था ऐसे में व्यक्ति अपने रिटायरमेंट के लिए आज से निवेश करना शुरू करता है। जिससे अपने रिटायरमेंट पर उसके पास इनकम का सोर्स बना रहे अगर आप भी रिटायरमेंट के लिए कोई योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office Small Savings Scheme ) की ओर से एक खास स्कीम को चलाया जाता है जिसका नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड है।
Post Office Tax Saving Scheme
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम से आप अपने रिटायरमेंट को सुरक्षित कर सकते हैं यानी अपने भविष्य के लिए आप वित्तीय मजबूत हो सकते हैं। इससे स्कीम में आप आज से थोड़ा-थोड़ा निवेश कर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
आपको बता दें की पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में आप छोटी-छोटी रकम से अपने भविष्य के लिए लाखों रुपए का फंड जुटा सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में 72000 सालाना निवेश करते हैं तो आप अपने भविष्य के लिए लाखों रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं।
Post Office Public Provident
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Post Office Public Provident ) में निवेश करना बिल्कुल सुरक्षित है और इसमें गारंटीड रूप से रिटर्न दिया जाता है।
यह स्कीम नाथ केवल सरकारी सुरक्षा प्रदान करती है बल्कि लंबी अवधि पर बेहतरीन ब्याज भी प्रदान करती है। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित इस पीपीएफ स्कीम में निवेश करने से आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। आपको बता दे की स्कीम में आप न्यूनतम ₹500 जमा कर सकते हैं और अधिकतम एक साल में डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
Post Office PPF Interest Rate
मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF ) पर 7.1% के हिसाब से सालाना कंपाउंडिंग ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।
यह अन्य मार्केट में चल रही स्कीम के मुकाबले काफी आकर्षक है। सरकार द्वारा निर्धारित या ब्याज दर समय-समय पर संशोधित होती रहती है लेकिन खास तौर पर इस स्कीम में आज का समय में बेहतर रिटर्न दिया जा रहा है।
Post Office Savings Scheme
पोस्ट ऑफिस ( Post Office Savings Scheme ) की स्कीम में निवेश करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं इसमें निवेश करने वाला नागरिक भारतीय होना चाहिए।
न्यूनतम ₹500 महीने से इसमें निवेश किया जा सकता है जबकि 1 साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक इसमें निवेश किया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ़ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) की सबसे बड़ी खासियत है। कि इसमें अगर आप निवेश करते हैं तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स की छूट का लाभ भी दिया जाता है।
Post Office PPF Account
अगर आप पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता ( Post Office PPF Account ) खुलवाते हैं और उसमें हर महीने ₹6000 निवेश करते हैं। यानी 1 साल में कुल 72000 निवेश करते हैं और यही निवेश आप लगातार 15 साल तक करते हैं तो 15 साल में आपकी कुल जमा राशि ₹10,80,000 हो जाएगी।
इस पर आपको 7.1% के हिसाब से कंपाउंडिंग ब्याज का लाभ मिलेगा। इस हिसाब से आपको 15 साल में पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम से ₹8,72,740 केवल ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे। और पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको 15 साल बाद ₹19,52,740 का रिटर्न प्राप्त होगा।