Post Office Recurring Deposit Scheme : अगर आप भी निवेश कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के इस्तेमाल से अपनी स्कीम आपके लिए एक शानदार विकल्प है क्योंकि आज के समय में पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स पर तगड़ा ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। मौजूदा समय में अगर आप रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम में निवेश करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है।
Post Office Recurring Deposit Scheme
पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में आप सिर्फ 333 रुपए के हिसाब से रोजाना जाम कर 17 लख रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं यह स्कीम आपके लिए गुल्लक की तरह काम करती है।
आप इसमें रोजाना थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर इसकी मैच्योरिटी पर एक मोटा फंड तैयार कर सकते हैं पोस्ट ऑफिस आरडी में आपको तगड़ा ब्याज दर का लाभ दिया जाता है आइये बताते है आपको इस स्कीम के बारे में।
Post Office RD Interest Rate
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट ( Post Office Recurring Deposit ) स्कीम में आप सिर्फ ₹1000 से अपना खाता खुलवा सकते हैं इसमें आपको एकल खाता और ज्वाइन खाता दोनों की सुविधा दी जाती है। मौजूदा समय में इस स्कीम पर 6.8 फ़ीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है आपको बता दे कि यह ब्याज दर 5 साल की अवधि के लिए दिया जाता है।
Recurring Deposit Scheme
पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में अगर आप 17 लाख रुपए का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसका कैलकुलेशन हो तो आसान है। अगर आप हर रोज रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 333 जमा करते हैं तो आपके महीने में कुल ₹10000 जमा होते हैं और 1 साल में कुल 120000 रुपए जमा होते हैं।
इस हिसाब से यह जाम आपके 5 साल तक करना होता है यानी 5 साल में आपके द्वारा जमा की कल 5,99,400 रुपये होती है जिस पर आपको 6.8 फ़ीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।
इस हिसाब से आपके द्वारा जमा की गई राशि पर आपको 1,15,427 रुपये का ब्याज मिलता है और पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम की मैच्योरिटी पर कुल 7,14,827 रुपये का रिटर्न मिलता है।
Post Office RD
पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में अगर आप मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 5 साल के लिए और आगे बढ़ते हैं तो इसकी अवधि 10 साल की हो जाती है।
यानी 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि कोई 12 लाख रुपए होती है इस रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम पर आपको 5,08,546 रुपये ब्याज के रूप में मिलते हैं और पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम के मैच्योरिटी पर आपको 10 साल के बाद 17,08,546 रुपये का मोटा फंड रिटर्न मिलता है।
MIS Scheme Account : Post Office में सिंगल खाता खुलवाने पर हो रही हर महीने 5,500 रुपये की इनकम
SBI PPF Scheme Apply : SBI की PPF स्कीम में 5000 रु निवेश करने पर मिल रहे 3,56,070 रु रिटर्न