Post Office Recurring Deposit Scheme : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में आज सभी वर्ग के लिए कुछ ना कुछ स्कीम्स मौजूद है जिसमें निवेश करने पर निवेशकों को अच्छा लाभ मिलता है। ऐसे में अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम देश के सभी नागरिकों के लिए चलाई जा रही है खास स्कीम में जिसमें निवेश करने पर अच्छा लाभ मिल रहा है।
Join WhatsApp
Join NowPost Office Recurring Deposit Scheme
पोस्ट ऑफिस ( Post Office Savings Scheme ) की स्कीम को देश में लोग काफी पसंद कर रहे हैं इसीलिए आज के समय में स्कीम काफी पॉपुलर हो रही है क्योंकि इसमें निवेश करने पर आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और इसमें रिटर्न की गारंटी भी होती है।
अगर आप लंबी अवधि के लिए अपना पैसा सुरक्षित निवेश करने की तलाश में है तो पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट ( Recurring Deposit ) आपके लिए एक शानदार विकल्प है।
आपको बता दे कि मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में 7.6% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है यह अन्य योजनाओं के तुलना में अच्छा रिटर्न देती है आइये बताते हैं आप कोई स्कीम के बारे में संपूर्ण जानकारी
Post Office Savings Scheme
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट ( Post Office Recurring Deposit ) स्कीम में निवेश करना आपके लिए एक फायदेमंद विकल्प है क्योंकि यह आपको हर महीने निवेश की आदत डालती है जिसमें आप हर महीने एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं।
इस स्कीम की अवधि 5 साल की होती है और इसे मैच्योरिटी के बाद आगे भी बढ़ने का विकल्प दिया जाता है आपको बता दे की स्कीम में निवेश करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आरडी खाता ( RD Account ) खुलवाना होता है आप इस स्कीम में एकल खाता या जॉइंट खाता दोनों ही खुलवा सकते हैं।
Post Office Recurring Deposit
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit ) में आप ₹100 से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं और आप जितनी मर्जी चाहे उसमें इतना निवेश कर सकते हैं क्योंकि इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है।
आपको बता दे कि अगर आप रोड खाता खुलवाते हैं तो आप उसे 3 साल के बाद बंद भी कर सकते हैं इसके अलावा आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद इस RD खाते को 5 साल के लिए और आगे भी बढ़ा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस ( Post Office Small Savings Scheme ) की है स्कीम एक गारंटी सुविधा स्कीम है जो रिटर्न की पेशकश करती है यह निवेश के लिए एक भरोसेमंद स्कीम है।
Post Office RD
पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में अगर आप हर महीने ₹7000 निवेश करते हैं तो आपके1 साल में कुल 84,000 निवेश होते हैं यह निवेश राशि आपको लगातार 5 साल तक जारी रखनी होती है।
अगर आप इसे 5 साल तक जारी रखते हैं तो आपके द्वारा पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit Scheme ) में कुल ₹4,20,000 निवेश होंगे।
इस पर आपको 6.7% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाएगा यानी आपको पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ओर से 5 साल बाद कुल ₹4,99,564 मिलेंगे। इसमें आपके द्वारा निवेश पर आपको ₹79,564 मिलेगा।
Post Office Small Savings Scheme : 1,515 रुपये महीने से बनेगा पोस्ट ऑफिस में 31.60 लाख रुपये का फंड