Home » Personal Finance » Post Office RD Interest Rates : पोस्ट ऑफिस में 3700 रुपये की RD करने पर मिल रहे 2,49,776 रिटर्न, देखे कैसे

Post Office RD Interest Rates : पोस्ट ऑफिस में 3700 रुपये की RD करने पर मिल रहे 2,49,776 रिटर्न, देखे कैसे

Post Office RD Interest Rates : मौजूदा समय में लोग निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने की कर रखते हैं ऐसे में अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्मॉल सेविंग स्कीम में आज के समय में तगड़ा ब्याज दर मिल रहा है जिसमें निवेश करने पर आप मैच्योरिटी पर अच्छा फंड बना सकते हैं।

Post Office RD Interest Rates

पोस्ट ऑफिस के खास स्कीम है जिसका नाम रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम में इस स्कीम में अगर आप अपना पैसा निवेश करते हैं तो आपको मैकेनिक पर लाखों रुपए की कमाई हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस ( Post Office Saving Scheme ) की स्कीम पर मौजूदा समय में तगड़ा ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है ऐसे में रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद विकास साबित हो सकता है। आप इस स्कीम में निवेश कर लाखों रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं आईए जानते हैं इस स्कीम के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Post Office Recurring Deposit Scheme

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit Scheme ) में भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है आप अगर इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको अपना पैसा 5 साल के लिए निवेश करना होगा जिस पर आपको तगड़ा ब्याज दर मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में आप केवल ₹100 से अपना रिवेंज शुरू कर सकते हैं इसके अलावा आप जितना चाहे उतना इस स्कीम में पैसा निवेश कर सकते हैं आप चाहे तो इस स्कीम में हर महीने भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Post Office RD Interest Rate

अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी में 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो इस पर आपको 6.7 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

यह ब्याज सरकार हर 3 महीने में संशोधन करती है रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम में निवेश करने के लिए कुछ नियम भी बनाया है जिसमें इस स्कीम में निवेश करने वाला व्यक्ति भारत का ही होना चाहिए और उसकी उम्र 18 साल से काम नहीं होनी चाहिए।

Recurring Deposit

पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में अगर आप हर महीने ₹3700 का निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर काफी अच्छा पैसा मिलता है ₹3700 हर महीने निवेश करते हैं तो आपको साल में 44,000 रुपये का निवेश करना होता है।

यह निवेश आपको कल 5 साल तक करना होता है 5 साल में आपके द्वारा कुल 2 लाख 10,000 रुपये का निवेश होता है जिस पर आपको .6.7 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ मिलता है।

यानी आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर आपको ब्याज के रूप में ₹39,776 मिलते हैं और पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको 5 साल में कुल ₹2,49,776 का रिटर्न दिया जाता है।

Post Office PPF Scheme Interest Rate : पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम में 1000 रुपये के निवेश पर मिल रहे 3,25,457 रुपये

Saral Pension Plan LIC : LIC की पॉलिसी बनेगी बुढ़ापे की लाठी हर महीने मिलेगी 12,000 रुपये पेंशन

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment