Home » Personal Finance » Post Office RD Interest Rate : हर महीने निवेश करें पोस्ट ऑफिस में 20,000 रु निवेश 5 साल बाद मिलेंगे 14 लाख रु

Post Office RD Interest Rate : हर महीने निवेश करें पोस्ट ऑफिस में 20,000 रु निवेश 5 साल बाद मिलेंगे 14 लाख रु

Post Office RD Interest Rate : अगर आप अपना पैसा सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) आपके लिए एक शानदार विकल्प है क्योंकि पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर पैसा सुरक्षित भी रहता है और इन पर शानदार रिटर्न में मिलता है। अगर आप रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम में निवेश करते हैं तो आप अपनी छोटी-छोटी बचत को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं आप इसमें हर महीने निश्चित राशि जमा कर इससे मिलने वाले ब्याज से अधिक राशि जुटा सकते हैं।

Post Office RD Interest Rate

पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में अगर आप हर महीने ₹20000 जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपको कितनी रकम मिलती है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे इसमें आपको ब्याज जोड़कर अच्छा रिटर्न कितना मिलेगा।

आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है इस स्कीम की ब्याज दर पर समय-समय बदलाव होता रहता है आमतौर पर यह ब्याज दर 5% 6% के बीच ही रहती है।

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit ) में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और आपको हर महीने एक नियमित निवेश का भी मौका मिलता है।

Post Office Savings Scheme

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट ( Post Office Recurring Deposit ) स्कीम निवेश का एक शानदार विकल्प है यह खास उन लोगों के लिए तैयार की गई है। जो छोटी-छोटी बचत को बड़े फंड में बदलना चाहते हैं RD का मतलब एक महीने की निश्चित राशि को नियमित रूप से जमा करना होता है। इस पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में आप ₹100 से अपना खाता खुलवा सकते हैं और आप जितना चाहे उतना इस खाते में निवेश कर सकते हैं।

Post Office RD Interest Rate

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट ( Post Office Recurring Deposit ) स्कीम में मौजूदा समय पर 6.7% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है यह ब्याज आपके निवेश पर हर 3 महीने में जुड़ता है।

यह प्रक्रिया पूरी तरह कम्पाउंडिंग इंटरेस्ट पर काम करती है मान लीजिए आप हर महीने पोस्ट ऑफिस ( Post Office Savings Scheme ) में ₹20000 जमा करते हैं और यही जमा अगर आप 5 साल तक करते हैं तो 5 साल में आपका कल जमा 12 लाख रुपए होता है अब इस राशि पर आपको ब्याज मिलेगा और वही ब्याज आपके द्वारा जमा की गई राशि को बढ़ा देगा।

Recurring Deposit Scheme Calculator

पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में अगर आप हर महीने 20,000 रुपये अगर 5 साल तक जमा करते हैं तो इसमें आपको मैच्योरिटी पर करीब ₹14,27,315 का रिटर्न मिलता है इसमें आपका निवेश कुल ₹1200000 होता है और इस पर आपको 5 साल में ब्याज ही ब्याज से ₹2,27,315 मिलते हैं।

रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो छोटी-छोटी बचत से अपने भविष्य के लिए मोटी रकम तैयार करना चाहते हैं।

इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है क्योंकि पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की सारी स्कीम केंद्र सरकार द्वारा संचालित होती है। अगर आपको यह बिना रिस्क के अधिक रिटर्न वाला निवेश करना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके के लिए लाभकारी विकल्प साबित हो सकती है।

Monthly Income Scheme In Post Office : पोस्ट ऑफिस में एक बार पैसा जमा कर 5 साल तक ले हर महीने 5,500 रुपये

Jeevan Anand Policy Benefits : मात्र 1358 रु हर महीने जमा करने से LIC की यह पॉलिसी दे रही 25 लाख रुपये रिटर्न

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment