Post Office RD Calculator : मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस ( Post Office Small Savings Scheme ) में कई सारी बचत योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें निवेश करने पर बैंकिंग की सेवाओं से ज्यादा ग्राहकों को लाभ मिल रहा है। अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम आपके लिए एक फायदे का सौदा है इसकी में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलने वाला है।
Join WhatsApp
Join NowPost Office RD Calculator
आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) स्कीम एक तरह से गुल्लक की तरह काम करती है जिसमें आप हर महीने एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं और मैच्योरिटी पर आपके द्वारा जमा की गई राशि ब्याज के साथ वापस ले सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की है खास स्कीम उन लोगों के लिए एक खास विकल्प है जो अपने भविष्य के लिए आज से अपनी कमाई की थोड़ी-थोड़ी बचत करते हैं।
वह पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit ) में निवेश कर अपने भविष्य के लिए एक मोटा फंड जुटा सकते हैं। लिए बताते हैं आपको इस स्कीम के बारे में संपूर्ण जानकारी।
Post Office Recurring Deposit Interest Rate
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit ) स्कीम एक सुरक्षित स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
आपको बता दे कि इस स्कीम की अवधि 5 साल की होती है जिसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) पर 6.7% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।
हालांकि सरकार यह ब्याज हर तिमाही आधार पर गणना करती है आप चाहे तो 5 साल पूरे होने के बाद इस स्कीम को 5 साल के लिए और आगे भी बढ़ा सकते हैं।
Post Office Saving Scheme
अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में ₹7000 निवेश करते हैं तो यह निवेश आपको लगातार 5 साल तक करना होता है इस पर आपको 6.7% के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलता है।
इस हिसाब से आपके 5 साल में कुल ₹4,20,000 निवेश होते हैं इसमें आपको मैच्योरिटी पर कुल राशि ₹4,99,564 मिलती है इस राशि में ₹79,564 ब्याज के रूप में मिलते हैं।
अगर आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office Saving Scheme ) के इसी खाते को 5 साल के रिन्यू करते हैं तो लगातार आप 10 साल तक अगर हर महीने ₹7000 निवेश करते हैं तो आपका निवेश कुल ₹8,40,000 हो जाएगा।
इस पर आपको ब्याज ही ब्याज से कुल ₹3,55,982 मिलते हैं और पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको कल रिटर्न ₹11,95,982 दिया जाता है।
Post Office RD
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) खाता खुलवाते हैं और उसे 5 साल के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा।
इस दौरान वही ब्याज दर लागू होगी जो खाता खुलवाते टाइम निर्धारित की गई थी आप जब चाहे जब खाते को बंद कर सकते हैं लेकिन आप इससे ब्याज का पूरा लाभ नहीं ले सकेंगे अगर आप अवधि तक निवेश जारी रखते हैं तो आपको पूरा लाभ मिलेगा।
अगर आप पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit ) स्कीम में 3 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.7% के हिसाब से ब्याज का लाभ पूरा मिलेगा। पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है स्कीम मैं आपके भविष्य के लिए निवेश करना आपके लिए लाभकारी विकल्प साबित हो सकता है।
LIC Jeevan Akshay Plan : हर महीने उठाये LIC की इस शानदार पॉलिसी से 12 हजार रुपये की पेंशन का लाभ