Home » Personal Finance » Post Office RD Calculator : पोस्ट ऑफिस में 500, 700, 800, 1000, 2000, और 5000 रुपये की RD करने पर मिलेगा इतना

Post Office RD Calculator : पोस्ट ऑफिस में 500, 700, 800, 1000, 2000, और 5000 रुपये की RD करने पर मिलेगा इतना

Post Office RD Calculator : अगर आप छोटी-छोटी राशि निवेश कर मौजूदा समय में एक मोटा फंड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम एक बेहतर विकल्प है। आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस की ओर से रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम चलाई जाती है। जिसमें सिर्फ ₹500 से निवेश शुरू किया जा सकता है।

Post Office RD Calculator

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम में देश के करोड़ों लोग निवेश करते हैं और इसके अच्छे ब्याज दर का लाभ लेते हैं आपको बता दे कि यह स्कीम आपको न केवल पैसे जमा करने की एक नियमित आदत डालती है।

इसके साथ ही आपको समय-समय पर अच्छा ब्याज भी देती है पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है क्योंकि यह एक भरोसेमंद स्कीम है और इसमें आपका पैसा बढ़ता भी रहता है। आई बताते हैं आपके पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit Scheme ) के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Post Office Recurring Deposit Scheme

आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में निवेश करने के लिए आपको अपना एक खाता खुलवाना होता है इसमें आप ₹100 से लेकर ₹1000 की राशि से शुरुआत कर सकते हैं।

आपको बता दे कि आपको राशि एक बार ही तय करना है की आपको कितनी राशि निवेश करना चाहते हैं क्योंकि इसे आगे बदला नहीं जा सकता रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम आपके भविष्य के लिए एक शानदार स्कीम है। जिसमें आप अपना पैसा निवेश कर अपने भविष्य के लिए पैसा जुटा सकते हैं।

Post Office Saving Scheme

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit Scheme ) में वर्तमान समय में ग्राहकों को 6.70% का ब्याज दिया जा रहा है। इस हिसाब से अगर आप इस पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में ₹500 हर महीने निवेश करते हैं तो आपको 5 साल में  ₹35,681 मिलेंगे।

अगर आप ₹1000 हर महीने निवेश करते हैं तो आपको 5 साल में  ₹71,369 मिलेंगे। इसी तरह अगर आप हर महीने ₹700 जमा करते हैं तो आपको 5 साल में ₹49,955 मिलेंगे और अगर आप ₹800 हर महीने जमा करते हैं तो आपको 5 साल में ₹57,093 मिलेंगे।

इसके साथ ही अगर आप ₹2000 हर महीने जमा करते हैं तो आपको 5 साल में₹1,42,732 मिलेंगे। वहीं अगर आप ₹4000 महीना जमा करते हैं तो आपको 5 साल में ₹2,85,459 मिलेंगे।

Post Office RD

आपको बता दे कि अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) खाता खुलवाते हैं और आप इसे बंद करवाना चाहते हैं तो इसे बंद भी कराया जा सकता है आपको इस बात का ध्यान रखना होगा।

आपका खाता 3 वर्षों के बाद ही बंद हो सकता है क्योंकि अगर आप 3 साल से पहले खाता बंद करते हैं तो आपको पूरी ब्याज राशि नहीं दी जाति है और अगर आप 5 साल से पहले खाता बंद कर आते हैं तो आपके द्वारा जमा की गई राशि पर आपको कम ब्याज मिलेगा।

इसका मतलब कुछ कटौती की जाएगी और अगर आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में अपने खाते को 5 साल तक रेगुलर रखते हैं तो आपको 6.7% की ब्याज का लाभ दिया जाएगा।

Bima Sakhi Yojana Apply : महिलाओं को इस योजना के तहत 10वीं पास करने पर मिलेंगे 7,000 रुपये, ऐसे करें आवेदन

LIC Jeevan Anand Policy Details : LIC की इस बेस्ट पॉलिसी में हर महीने 1,358 रुपये जमा पर मिल रहे 25 लाख रुपये

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment