Home » Personal Finance » Post Office RD Account Benefits : ग़ज़ब की है पोस्ट ऑफिस की यह योजना 3500 रू जमा करने पर दे रही ₹2,49,776 रिटर्न

Post Office RD Account Benefits : ग़ज़ब की है पोस्ट ऑफिस की यह योजना 3500 रू जमा करने पर दे रही ₹2,49,776 रिटर्न

Post Office RD Account Benefits : अगर आप छोटे-छोटे निवेश से आने वाले समय में मोटा फंड हासिल करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ओर से एक खास स्कीम को चलाया जा रहा है। जिसका नाम रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Recurring Deposit ) में इस स्कीम में निवेश करने पर आपको हर महीने आकर्षक ब्याज का लाभ दिया जाएगा। पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम हर महीने निवेश के लिए खास स्कीम है।

Post Office RD Account Benefits

अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करते हैं तो आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहने वाला है और आपको गारंटीड रिटर्न भी मिलने वाला है क्योंकि इसकी गारंटी खुद केंद्र सरकार लेती है।

इसीलिए इसमें निवेश पर किसी प्रकार का जोखिम नहीं है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit Scheme ) में आज के समय में आकर्षक ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

जिसके साथ मैच्योरिटी पर आपको निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है आइये बताते हैं आपके पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD )के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Post Office Small Savings Scheme

अगर आज के समय में आप पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit ) में निवेश करते हैं तो आपको इसमें 5 साल के लिए निवेश करना है।

जिस पर आपको 6.7% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाएगा यह ब्याज दर सालाना ब्याज आप रहेगी। आप पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं।

आज के समय में पोस्ट ऑफिस ( Post Office Small Savings Scheme ) की स्कीम में बैंक से अधिक ब्याज का लाभ दिया जा रहा है इसीलिए इसमें निवेश करना एक फायदेमंद विकल्प है।

How To Open Post Office RD Account

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit ) में आप निवेश करना भी बहुत सरल है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है वहां जाकर आप आधार कार्ड पैन कार्ड निवास प्रमाण पत्र देकर पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) खाता खुलवा सकते हैं।

Post Office Recurring Deposit

पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में निवेश करने के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं इस स्कीम में केवल भारत का नागरिक निवेश कर सकता है जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

इस स्कीम में 10 वर्ष के बच्चे का भी खाता खुलवाया जा सकता है लेकिन जब तक बच्चा बालिक नहीं होता तब तक बच्चे का खाता उसके माता-पिता के नाम पर रहता है।

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit ) में आप जितनी मर्जी चाहे उतना निवेश कर सकते हैं इसमें आपको निवेश पर टैक्स की छूट का लाभ भी दिया जाता है।

Post Office RD

अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी ( Post Office RD ) में हर महीने ₹3500 निवेश करते हैं और यही निवेश आप लगातार 5 साल तक करते हैं तो आपके द्वारा निवेश की गई राशि 5 साल में कुल  ₹2,10,000  इस पर आपको 6.7% के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलेगा।

इस हिसाब से आपको ₹39,776 ब्याज के रूप में मिलेंगे ब्याज राशि और मूल राशि मिलकर आपको मैच्योरिटी पर ₹2,49,776 का रिटर्न मिलेगा। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit Scheme ) में आप हर महीने ₹5000 ₹10000 या ₹20000 भी निवेश कर सकते हैं।

मान लीजिए आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए ₹5000 हर महीने निवेश करते हैं तो आपका निवेश कल ₹300000 होगा। इस पर आपको ₹56,830 ब्याज के रूप में मिलेंगे और पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको  ₹3,56,830 रिटर्न मिलेंगे।

14 लाख रु निवेश पर पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम दे रही मालामाल पैसा, रिटर्न देख आप भी हो जाओगे परेशान

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम निवेश के लिए मचा रही बाजार में भौकाल, एकबार निवेश पर दे रही 90,000 रु पर इतना रिटर्न

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment