Home » Personal Finance » Post Office PPF Scheme : 7.1% प्रतिवर्ष ब्याज दर से कितने सालों में मिलेंगे 30 लाख, यहां जानें

Post Office PPF Scheme : 7.1% प्रतिवर्ष ब्याज दर से कितने सालों में मिलेंगे 30 लाख, यहां जानें

Post Office PPF Scheme: आज के समय में सुनहरे भविष्य के लिए निवेश करना जरूरी है. और निवेश के लिए Post Office से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता. यहां कई तरह की छोटी बचत योजनाएं चलाई जाती हैं | जिसमें आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं | यहां निवेश को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह बेहद सुरक्षित और अच्छा रिटर्न देने वाला विकल्प है. अगर कोई नागरिक लंबी अवधि के लिए कहीं निवेश करना चाहता है तो वह PPF स्कीम में निवेश कर सकता है |

Post Office PPF Scheme

PPF को पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है. Post Office की सभी स्कीम केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती हैं, इसलिए इसमें निवेश पर कोई जोखिम नहीं होता है |

Post Office PPF Scheme में निवेश पर सुरक्षित रिटर्न तो मिलता ही है, साथ ही टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है | PPF अकाउंट की अवधि 15 साल होती है, जिसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है | आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले शानदार रिटर्न के बारे में |

7.1 फीसदी मिलेगा ब्याज

यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको किसी भी दूसरे बैंक की FD RD से ज्यादा ब्याज दर दी जाती है. फिलहाल पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने पर 7.10 फीसदी तक का आकर्षक ब्याज मिलता है।

जो लोग लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह स्कीम (Post Office PPF Scheme) काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसमें निवेश करने पर निवेशकों को गारंटीड रिटर्न मिलता है। PPF अकाउंट खोलने के बाद आप किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी बना सकते हैं।

500 रुपये से शुरू करें निवेश

हां, दोस्तों, इस स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। और निवेश की बात करें तो इसमें सालाना न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख का निवेश किया जा सकता है।

इस स्कीम पर ब्याज दर सरकार तय करती है, और यह तिमाही आधार पर बदलती रहती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है, क्योंकि इसमें सरकार की गारंटी होती है।

₹30,000 जमा करने पर आपको 8 लाख रुपये मिलेंगे

आप अपनी इच्छानुसार किसी भी रकम से PPF अकाउंट (Post Office PPF Scheme) में निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप हर साल 30 हजार रुपए जमा करते हैं तो 15 साल में आपका निवेश ₹4,50,000 हो जाता है। और इस जमा पर पोस्ट ऑफिस की तय ब्याज दर 7.1% है।

ऐसे में अगर आप PPF कैलकुलेटर के हिसाब से चलें तो 15 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल ₹8,13,642 का फंड मिलता है। और ब्याज से सिर्फ ₹3,62,642 की कमाई होती है।

Post Office Superhit Scheme : पोस्ट ऑफिस की Fixed Deposit स्कीम में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, अभी कैलकुलेट करें

About The Author

नमस्कार, मैं सुमित धानुक हूँ ! मेने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया ! मुझे डिजिटल पत्रकारिता में 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है ! मैं वर्तमान में thetechnicalvoice.com में चीफ सब एडिटर के पद पर पदस्थ हूँ ! मुझे सरकारी योजनाओं, आईएएस सक्सेस स्टोरी, बिजनेस, ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री आदी विषयों पर लिखा का उचित अनुभव और जानकारी है ! For Feedback - [email protected]

Leave a Comment