Post Office PPF Account : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की पीपीएफ स्कीम यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड और आपको बता दें कि इसमें निवेश करने के बाद पोस्ट ऑफिस की ओर से मोटी रकम रिटर्न के तौर पर दी जा रही है। आप पोस्ट ऑफिस की इन पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Post Office PPF Scheme ) जैसी छोटी-छोटी स्कीम में निवेश करके अपने भविष्य के लिए एक बड़ा फंड जमा कर सकते हैं।
Post Office PPF Account
अगर आप पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Post Office Public Provident Fund ) में निवेश करते हैं तो आपको थोड़े से निवेश के बाद पोस्ट ऑफिस की ओर से 15 साल में 10 लाख रुपये का रिटर्न दिया जाता है। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये जमा करने होंगे।
हर महीने 3000 रुपये जमा करना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि अगर आप अपनी रोजाना की कमाई से 100 रुपये भी जमा करते हैं तो यह 3000 प्रति महीना हो जाता है।
Post Office Public Provident Fund Interest Rate
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Post Office Public Provident Fund ) में खाता खोलने के बाद आपको हर महीने 3000 रुपए का निवेश करना होता है। आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर आपको पोस्ट ऑफिस की ओर से 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।
Post Office Public Provident Fund Scheme
अगर आप पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Post Office Public Provident Fund ) 3000 महीने की दर से आप प्रति वर्ष 36000 रुपए जमा करते हैं और ऐसा आपको 15 साल तक करना होता है। 15 साल तक निवेश करने के बाद आपके द्वारा किया गया कुल निवेश 15 साल में 5 लाख 40 हजार रुपए होता है। अब आपको इस राशि पर पोस्ट ऑफिस की ओर से ब्याज दिया जाता है।
आपको बता दें कि 15 साल में आपको पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ओर से 7.1 प्रतिशत की दर से कुल 436370 रुपए का ब्याज मिलता है। 15 साल पूरे होने पर आपको पोस्ट ऑफिस की ओर से कुल 976370 रुपए रिटर्न के रूप में दिए जाते हैं।
Post Office Saving Account
अगर आप पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( Post Office Public Provident Fund ) में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम में खाता खुलवाना होगा।
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में इसी तरह की कई अन्य स्कीम चल रही हैं जिनमें आपको ज्यादा लाभ मिलता है, इसलिए आप चाहें तो किसी अन्य स्कीम में भी खाता खुलवाकर निवेश कर सकते हैं।
POMIS Scheme Account : पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम एक बार जमा पर दे रही हर महीने 5,550 रुपये की कमाई