Home » Personal Finance » National Savings Certificate : पोस्ट ऑफिस की इस योजना में लगाए पैसा, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

National Savings Certificate : पोस्ट ऑफिस की इस योजना में लगाए पैसा, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Post Office National Savings Certificate. केंद्र सरकार मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं में लोगों की निवेश राशि सुरक्षित रहती है और उन्हें इस पर उच्च रिटर्न भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ऐसी ही एक छोटी बचत योजना है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम, जो निवेशकों के बीच काफी मशहूर है।

Post Office National Savings Certificate

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Savings Certificate ) एक तरह का सेविंग बॉन्ड है, जिसमें नाबालिग, वयस्क या कोई ट्रस्ट निवेश कर सकता है। इसके अलावा इस योजना के तहत दो लोग ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। सरकार ने 30 सितंबर को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए इस योजना पर ब्याज दरों की घोषणा की है।

एनएससी पर कितना रिटर्न मिलता है

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ( NSC Scheme ) की ब्याज दरें अन्य बचत योजनाओं के तहत हर तीन महीने के अंतराल पर बदली जाती हैं। सरकार ने 1 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर को खत्म होने वाली तिमाही के लिए ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है। यानी पिछली तिमाही के दौरान मिलने वाली ब्याज दर इस तिमाही के लिए भी लागू रहेगी।

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान इस बचत योजना पर 7.7% का सालाना ब्याज मिल रहा था। ऐसे में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी यही रहेगा। नेशनल सेविंग स्कीम पांच साल में मैच्योर होती है और इसमें चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिलता है। आसान शब्दों में कहें तो इस स्कीम के तहत ब्याज पर ब्याज मिलता है।

टैक्स छूट और अन्य सुविधाएँ

  • एनएससी केवल डाकघरों से ही उपलब्ध है।
  •  Post Office National Saving Certificate में निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है।
  •  NSC को जारी होने की तिथि से परिपक्वता तिथि के बीच एक बार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हस्तांतरित किया जा सकता है।
  •  NSC हस्तांतरित करते समय पुराने प्रमाण पत्र को समाप्त नहीं किया जाता, बल्कि उसी प्रमाण पत्र और खरीद आवेदन पर ( गैर सीबीएस डाकघर के मामले में ) नए धारक का नाम लिखा जाता है। इस दौरान अधिकृत पोस्टमास्टर उस दिन की तिथि के साथ हस्ताक्षर करता है, उसकी मुहर लगाई जाती है और डाकघर की तिथि की मोहर लगाई जाती है।

आप सिर्फ 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं

आपको बता दें कि इस पोस्ट ऑफ़िस स्कीम ( Post Office Scheme ) में कोई भी नाबालिग, वयस्क या ट्रस्ट निवेश कर सकता है। इसमें निवेश की न्यूनतम राशि 1000 रुपये है, वहीं आप अपनी क्षमता के हिसाब से जितना चाहें उतना पैसा निवेश कर सकते हैं।

इस  Post Office National Saving Certificate Scheme  के तहत आप कई खाते खोल सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्कीम में जमा किए गए पैसे को आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर योग्य आय से छूट दी जाती है।

Fish Farming Business Plan : सरकार की मदद से शुरु करें मछली पालन का बिज़नेस हो जाओगे कुछ दिनों में मालामाल

About The Author

Leave a Comment