Post Office Mahila Samman Savings Certificate इस समय डाकघर द्वारा हर तरह के लोगों के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें से कुछ योजनाएं पुरुषों के लिए होती हैं तो कुछ महिलाओं के लिए बेहद खास होती हैं। इसी तरह महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना भी चलाई गई है, जो मुख्य रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई है |
Join WhatsApp
Join NowPost Office Mahila Samman Savings Certificate
इस योजना के तहत अगर कोई भी निवेशक निवेश करना चाहता है तो वह निवेश कर सकता है और शानदार रिटर्न पा सकता है, लेकिन इस योजना के तहत सिर्फ महिलाएं ही निवेश करेंगी और उन्हें शानदार और खास रिटर्न प्रदान किया जाएगा।
Post Office Scheme For Women
यह योजना मुख्य रूप से महिलाओं को निवेश के प्रति जागरूक करने और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने या उनके सपनों को पूरा करने की जरूरत को पूरा करने के लिए शुरू की गई है।
इस योजना के तहत भारत की महिलाएं और लड़कियां अपने नाम से निवेश शुरू कर सकती हैं और उन्हें शानदार ब्याज दरें भी प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही इस योजना की ब्याज दर भी 3 महीने के अंतराल पर बदली जाती है।
किसी भी योजना के तहत इस समय निवेश करने वाली महिलाओं को 7.5% की ब्याज दर दी जा रही है। ऐसे में अगर कोई महिला निवेश करना चाहती है तो वह डाकघर के तहत खाता खोल सकती है या फिर नजदीकी बैंक में जाकर खाता खोल सकती है।
इतने समय के लिए करें निवेश
इस पोस्ट ऑफिस योजना के तहत जो भी महिलाएं निवेश करना चाहती हैं, वे नजदीकी डाकघर में जाकर महिला सम्मान निधि प्रमाण पत्र योजना में निवेश करने के लिए आवेदन पत्र भर सकती हैं और इसके बाद उनका खाता खोला जाएगा और न्यूनतम ₹1000 से खाता खोला जाएगा और महिलाएं अपने किसी एक खाते में अधिकतम ₹200000 तक निवेश कर सकती हैं, जिस पर महिलाओं को 7.5% का ब्याज दिया जाएगा और यह खाता 2 साल के लिए खोला जाता है।
₹1,50,000 के निवेश पर इतना रिटर्न मिलेगा
अगर कोई भी महिला सम्मान निधि प्रमाण पत्र योजना में निवेश करता है और इस योजना में कम से कम ₹1,50,000 का निवेश करता है, तो योजना में निवेश करने पर आपको 7.5% की दर से ब्याज दिया जाता है, जिसके अनुसार 2 साल बाद आपको कुल मैच्योरिटी के समय ₹1,74,033 मिलेंगे। ब्याज दर की बात करें तो आपको अपनी कुल जमा राशि पर 8011 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे।
SBI अमृत कलश FD योजना : 400 दिन में मिलेंगे 8,28,252 रूपये, ब्याज दर रहेगी इतनी