Post Office KVP Scheme : इस समय निवेश के लिए अलग-अलग नियमों वाली कई स्कीमएं हैं जैसे मासिक निवेश, एकमुश्त निवेश, मासिक रिटर्न और मासिक पेंशन लाभ लेकिन अगर आप एकमुश्त रिटर्न चाहते हैं और वो भी निवेश की गई राशि का दोगुना तो आपको यानी किसान विकास पत्र स्कीम का विकल्प चुनना चाहिए।
Join WhatsApp
Join NowPost Office KVP Scheme
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) स्कीम भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है और आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जाकर खाता खुलवा सकते हैं।
जब सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की थी, उस समय केवल किसान ही इस स्कीम में निवेश कर सकते थे लेकिन अब सरकार ने समय के साथ इसके नियमों में कई बदलाव किए हैं। अब देश का कोई भी नागरिक इसमें निवेश कर सकता है।
KVP Scheme
फिलहाल केवीपी स्कीम ( KVP Scheme ) में ग्राहकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। हालांकि, समय-समय पर ब्याज दरें बदलती रहती हैं और ब्याज दरों में बदलाव के कारण स्कीम की मैच्योरिटी अवधि में भी बदलाव होता है। स्कीम में निवेश करने के बाद लोगों को कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलता है।
केवीपी स्कीम में निवेश करने के लिए आप सिंगल अकाउंट या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में 10 साल या उससे ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोलकर निवेश कर सकते हैं, लेकिन उस अकाउंट को माता-पिता ही मैनेज करते हैं।
1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
अगर आपने इस स्कीम में निवेश किया है और इसे समय से पहले बंद करना चाहते हैं तो आप इस स्कीम के शुरू होने के 2 साल 6 महीने बाद इसे बंद कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप संयुक्त या एकल खाताधारक या उनमें से किसी एक की मृत्यु के बाद भी इस खाते को बंद कर सकते हैं। साथ ही, अगर किसी कारण से कोर्ट ने खाता बंद करने का आदेश दिया है तो भी आपका खाता बंद हो जाता है।
Kisan Vikas Patra
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) स्कीम में निवेश करने के लिए आप पोस्ट ऑफिस जाकर इसमें खाता खुलवा सकते हैं और अपने निवेश की रकम एकमुश्त जमा कर सकते हैं। निवेश करने के 115 महीने बाद सरकार आपको निवेश की रकम दोगुनी करके लौटाती है। उदाहरण के लिए, आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में 1 लाख पर 2 लाख और 2 लाख पर 4 लाख पा सकेंगे।
Post Office RD : पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 5000 रुपये महीने की RD से बन जोओगे लखपति, देखे कैसे
Post Office Gram Suraksha Yojana : पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 50 रुपये जमा करने पर मिल रहे 35 लाख रुपये