Home » Personal Finance » Post Office FD vs SBI FD : 5 साल की FD पर कहा मिल रहा है पैसा ज्यादा रिटर्न, देखे कैलकुलेशन

Post Office FD vs SBI FD : 5 साल की FD पर कहा मिल रहा है पैसा ज्यादा रिटर्न, देखे कैलकुलेशन

Post Office FD vs SBI FD : आज के इस महंगाई के समय में अपने भविष्य के लिए लोग FD में निवेश करते हैं ऐसे में अगर आप भी लंबे समय के लिए फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) करना चाहते हैं और आप यह सोचकर कंफ्यूज है कि निवेश बैंक में किया जाए या पोस्ट ऑफिस में तो आज हम आपको बता रहे हैं पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एचडी के बारे में और स्टेट बैंक की 5 साल की FD के बारे में।

Post Office FD vs SBI FD

अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम एक फायदेमंद विकल्प है अगर बात करें पोस्ट ऑफिस FD के बारे में तो मौजूदा समय में आपको पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एचडी पर 7.5 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

वहीं अगर आप स्टेट बैंक की एचडी की बात करें तो इसमें आपको 6.7 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है भाई आपको बताते हैं। अगर आप 2 लाख रुपये की एसबीआई में करते हैं तो आपको कितना फायदा मिलता है और पोस्ट ऑफिस में 2 लाख रुपये की FD करने पर कितना फायदा मिलता है।

Fixed Deposit

अगर आप फिक्स्ड डिपाजिट करते हैं तो आप बैंक में करें या फिर पोस्ट ऑफिस में आप अगर 5 साल के लिए FD मैं निवेश करते हैं तभी आपको ज्यादा ब्याज दर का लाभ मिलता है। आप चाहे तो फिक्स डिपाजिट 1 साल के लिए 2 साल के लिए 3 साल के लिए या फिर 5 साल के लिए कर सकते हैं इसमें आपको अलग-अलग आधार पर ब्याज का लाभ दिया जाता है।

Post Office Fixed Deposit

अगर आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ( Post Office Fixed Deposit ) करते हैं तो इस पर आपको 7.5 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है ऐसे में अगर आप 2 लाख रुपये 5 साल के लिए निवेश करते है तो इस पर आपको  89,990 रुपये का ब्याज का लाभ दिया जाता है।

इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल 2,89,990 रुपये रिटर्न मिलते है सीनियर सिटीजंस को बी मैच्योरिटी पर इतनी ही रकम मिलती है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए एचडी करते हैं तो आपको ज्यादा मुनाफा है।

SBI FD  Interest Rates Post Office FD Interest Rates
1 वर्ष की FD पर 6.80%
1 वर्ष की FD पर 6.00%
2 वर्ष की FD पर 7.00%    2 वर्ष की FD पर 7.00%    
3 वर्ष की FD पर 6.75%    
3 वर्ष की FD पर 7.10%  
5 वर्ष की FD पर  6.50%   
5 वर्ष की FD पर 7.50%

SBI Fixed Deposit

अगर आप 5 साल के लिए स्टेट बैंक में 2 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट ( SBI Fixed Deposit ) करते हैं तो इस पर आपको 6.75 सीसीडी के दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है इस हिसाब से आपको 79,500 रुपये ब्याज का लाभ मिलता है और मैच्योरिटी पर कुल 2,79,500 रिटर्न मिलते है।

सीनियर सिटीजंस एसबीआई में 5 साल के लिए 2 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं तो उन्हें फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर ज्यादा फायदा मिलता है। मौजूदा समय में सीनियर सिटीजंस को 7.25 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है इस हिसाब से 86,452 रुपये ब्याज मिलता है और मैच्योरिटी पर कुल 2,86,452 मिलते है।

EPFO Latest News : EPFO सदस्यों के लिए ख़ुशख़बरी सरकार कर सकती है VPF टैक्स की ब्याज दरों में इजाफ़ा, देखे

Post Office Saving Schemes : पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम में एक बार जमा पर होगी हर महीने 20,000 रुपये इनकम

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment