Home » Personal Finance » Post Office FD Interest Rates : पोस्ट ऑफिस में 1,2,3 और 5 साल के लिए 50,000 रू निवेश पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न

Post Office FD Interest Rates : पोस्ट ऑफिस में 1,2,3 और 5 साल के लिए 50,000 रू निवेश पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न

Post Office FD Interest Rates : मौजूदा समय में लोग पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में निवेश करना काफी पसंद करते हैं क्योंकि पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर मजेदार समय में तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में आप ₹50000 निवेश कर आने वाले समय मैं लाखों रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Post Office FD Interest Rates

पोस्ट ऑफिस एचडी में निवेश करने पर बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है इसीलिए अगर आप इसमें ₹50000 निवेश करते हैं तो आपको ब्याज समेत अच्छा रिटर्न मिलता है।

आज हम आपको जिन ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं वह 31 मार्च 2025 तक लागू है इसके बाद अप्रैल में इन ब्याज दरों में संशोधन किया जाएगा आईए जानते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी।

1वर्ष की ब्याज दर 6.90%
2 वर्ष की ब्याज दर 7.00%
3 वर्ष की ब्याज दर 7.10%
5 वर्ष की ब्याज दर 7.50%

Post Office Fixed Deposit Scheme

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Fixed Deposit Scheme ) में ₹50000 एक बार निवेश करने पर आपको 1 साल में 2 साल में 3 साल में और 5 साल में पोस्ट ऑफिस की ओर से कितना ब्याज मिलता है आईए जानते हैं।

Fixed Deposit For 1 Years

पोस्ट ऑफिस एफडी ( Post Office FD ) स्कीम में अगर आप 1 साल के लिए ₹50000 का निवेश करते हैं तो आपको इस पर 6.90 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

इस हिसाब से 1 साल की अवधि पूरी होने पर आपको पोस्ट ऑफिस की ओर से 3540 रुपए का ब्याज मिलता है और फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) खाते की मैच्योरिटी पर आपको कल 53540 रिटर्न किए जाते हैं।

Post Office Fixed Deposit For 2 Years

अगर पोस्ट ऑफिस ( Post Office Saving Scheme ) की स्कीम में आप ₹50000 2 साल के लिए निवेश करते हैं तो इस पर आपको 7.00 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

अब ब्याज दर में थोड़ी बढ़ोतरी हो गई है तो रिटर्न भी थोड़ा ज्यादा ही मिलने वाला है इस अवधि के दौरान आपको 7,444 रूपए ब्याज मिलेगा और पोस्ट ऑफिस कि स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको कुल रिटर्न 57444 रूपए मिलेंगे।

FD For 3 Years

वहीं अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में 3 साल के लिए ₹50000 का निवेश करते हैं तो इसमें आपको ब्याज दर और भी अधिक मिलता है।

खाते पर आपको 7.10 फीसदी कि दर से ब्याज का लाभ मिलेगा और इस हिसाब से आपके द्वारा जमा की गई राशि पर आपको 3 साल में कुल 11,754 रूपए का मिलने वाला है। 3 साल बाद आपको कुल 61,754 रूपए दिए जाते है।

Post Office FD For 5 Years

पोस्ट ऑफिस एफडी ( Post Office FD ) में 50,000 रूपए 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो इस पर आपको सबसे ज्यादा ब्याज दर का लाभ दिया जाता है मौजूदा समय में 5 साल की निवेश पर 7.50 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।

हिसाब से आपके द्वारा जमा की गई राशि पर आपको कुल 22,497 रूपए का ब्याज मिलेगा। हो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम की मैच्योरिटी पर आपके हाथ में कुल 72,497 रूपए आने वाले है।

LIC Jeevan Aanand Policy 2024 : एलआईसी की सुपरहिट पॉलिसी, एक साथ मिलते है 25 लाख

SBI Fixed Deposit Scheme : SBI में 2 साल के लिए 2 लाख रुपये की FD करने पर मिल रहा इतना रिटर्न, देखे कैलकुलेशन

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment