Home » Personal Finance » PNB Recurring Deposit Scheme : पंजाब नेशनल बैंक दे रही तगड़ा ब्याज 1 लाख रुपये जमा पर 5 साल में इतना रिटर्न

PNB Recurring Deposit Scheme : पंजाब नेशनल बैंक दे रही तगड़ा ब्याज 1 लाख रुपये जमा पर 5 साल में इतना रिटर्न

PNB Recurring Deposit Scheme : अगर आप हर महीने अपनी सैलरी से कुछ ना कुछ बचत करते हैं और उन्हें कहीं सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं जिस पर आपको हर महीने सुरक्षित निवेश के साथ-साथ अच्छा रिटर्न मिल सके। तो पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) आपके लिए एक फायदेमंद विकल्प है इस बैंक की आप रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Recurring Deposit ) में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

PNB Recurring Deposit Scheme

पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) सरकारी बैंक है इसीलिए इसमें निवेश करने पर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं है आपको बता दे कि इस बैंक में आज लाखों लोगों के करोड़ों रुपए निवेश है जिन पर उनको अच्छा रिटर्न मिलता है।

ऐसे में अगर आप पीएनबी आरडी ( PNB RD ) में अगर थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करते हैं तो आपको कुछ समय बाद एक मोटी रकम मिल जाएगी। पीएनबी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( PNB Recurring Deposit Scheme ) उन लोगों के लिए खास स्कीम में जो छोटी-छोटी बचत से अपनी भविष्य के लिए एक मोटा फंड बनाना चाहते हैं।

पीएनबी आरडी ( PNB RD ) स्कीम में आपको एक समय तक हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। यह समय जब पूरा हो जाता है तो आपको आपकी राशि के साथ ब्याज जोड़कर मिलता है जिससे आपकी जमा की गई राशि में कुछ प्रतिशत राशि जुड़कर मिलती है।

PNB Recurring Deposit Scheme

पीएनबी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( PNB Recurring Deposit Scheme ) में निवेश करने पर सबसे बड़ा फायदा आपको यह मिलता है कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और यह स्कीम आपको हर महीने बचत करने की आदत भी डालती है।

मौजूदा समय में इस स्कीम पर 6.5% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है इस स्कीम की अवधि 6 महीने से लेकर 10 साल तक की होती है इसे आप अपने समय के अनुसार चुन सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की ओर से आपको एक फायदा और दिया जाता है अगर पैसे की जरूरत आने पर आप आरडी खाते ( PNB RD Account ) के खिलाफ लोन भी ले सकते हैं या फिर इसे बंद भी कर सकते हैं। पीएनबी आरडी अकाउंट को बंद करने के लिए आपको थोड़ी पेनल्टी देना पड़ सकती है।

Punjab National Bank

एक कैलकुलेशन के हिसाब से समझते हैं इस मान लीजिए आप पीएनबी आरडी ( PNB RD ) में एक लाख रुपए का निवेश करते हैं और यह निवेश आप 5 साल के लिए करते हैं तो इस पर आपको हर महीने ₹1,666 का ब्याज प्राप्त होगा। वही 5 साल में लगभग आपको ₹1,18,270 मिलेंगे इसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि और ब्याज दोनों ही शामिल है।

PNB RD Account Open

पीएनबी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( PNB Recurring Deposit Scheme ) में निवेश करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप अपनी नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) में जाकर या फिर पीएनबी की इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के जरिए आरडी खाता खोल सकते हैं इस खाते को खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य।

पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद भी परिवार को मिलता हे प्रीमियम का लाभ, LIC की इस पॉलिसी में

Post Office PPF Account : इस सरकारी योजना में 5000 रुपये के निवेश से ही बन जायेगा 15 लाख रुपये का फंड

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment