Home » Personal Finance » PNB Recurring Deposit Scheme : PNB की धाकड़ स्कीम 60,000 रु 5 साल के लिए जमा करने पर मिल रहा इतना ब्याज

PNB Recurring Deposit Scheme : PNB की धाकड़ स्कीम 60,000 रु 5 साल के लिए जमा करने पर मिल रहा इतना ब्याज

PNB Recurring Deposit Scheme : अगर आप अपनी छोटी-छोटी बचत कर भविष्य के लिए मोटा फंड बनाना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की ओर से एक खास स्कीम चलाई जा रही है। जिसका नाम रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम है अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आप इसे छोटी-छोटी बचत कर अपने भविष्य के लिए एक मोटी रकम तैयार कर सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

PNB Recurring Deposit Scheme

पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की ओर से चलाई जा रही इस स्कीम में देश के लाखों लोग भरोसा करते हैं ऐसे में अगर आप भी अपने भविष्य के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो पीएनबी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( PNB Recurring Deposit Scheme ) आपके लिए खास स्कैल्प साबित हो सकती है।

स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए जो हर मैं थोड़ी-थोड़ी रकम बचाते हैं और अपने भविष्य के लिए मोटी रकम तैयार करना चाहते हैं।

आपको बता दे की पीएनबी आरडी ( PNB RD ) में आप केवल ₹1000 से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं जो हर महीने जमा होती है इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित देता है और आपको  सुनिश्चित रिटर्न भी दिया जाता है।

PNB Recurring Deposit Scheme

हर महीने सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की है इसकी मैप के लिए फायदे का सौदा है क्योंकि स्कीम में आप हर महीने अपनी बचत से थोड़ी राशि निकाल कर जमा कर सकते हैं।

अब आपको बता दे की ( PNB RD ) पर बैंक की ओर से आकर्षक ब्याज का लाभ दिया जा रहा है जो सीमा पूरी होने पर मूलधन के साथ जोड़कर एकमुश्त राशि के रूप में दिया जाता है।

पीएनबी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( PNB Recurring Deposit Scheme ) उन लोगों के लिए एक उपयोगी स्कीम में जो अपने भविष्य के खर्चे जैसे बच्चों की शिक्षा, शादी और अन्य जरूरतों के लिए बचत करना चाहते हैं।

PNB RD Calculation

अगर आप पीएनबी आरडी ( PNB RD ) में हर महीने ₹1000 निवेश करते हैं और यही निवेश को अगर आप 5 साल तक जारी रखते हैं तो आपकी 5 साल में कुल निवेश राशि ₹60000 होती है।

इस पर आपको वर्तमान ब्याज दर यानी 6.50% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाएगा इस हिसाब से आपको 5 साल में ₹10990 का ब्याज मिलेगा और आपके द्वारा जमा की गई राशि पर आपको कुल रिटर्न ₹70,989 मिलेगा आपको बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की इस स्कीम पर यह ब्याज कंपाउंड इंटरेस्ट के आधार पर मिलता है।

Recurring Deposit

पीएनबी आरडी ( PNB RD ) में निवेश करना पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित बैंक है आपको बता दे कि इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि चुन सकते हैं।

इस स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है पीएनबी रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम के चलते अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत पड़ती है।

तो आप अपने RD खाता पर लोन भी ले सकते हैं पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) से आपको लोन की सुविधा का विकल्प भी मिलता है।

LIC Best Pension Policy : LIC की इस पॉलिसी में एक बार करे निवेश मिलती रेहगी जीवनभर 12,000 रुपये पेंशन

APY Pension Scheme Apply : इस सरकारी योजना में ऐसे आवेदन कर ले हर महीने रिटायरमेंट पर 5000 रुपये महीना पेंशन

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment