Home » Personal Finance » PNB RD Calculator : पंजाब नेशनल बैंक में 3500 रुपये की आरडी करने पर मिल रहा लाखों का रिटर्न, देखे डिटेल्स

PNB RD Calculator : पंजाब नेशनल बैंक में 3500 रुपये की आरडी करने पर मिल रहा लाखों का रिटर्न, देखे डिटेल्स

PNB RD Calculator : आज के समय में हर किसी को अच्छा निवेश पर अच्छा रिटर्न चाहिए होता है ऐसे में अगर आप भी निवेश की स्कीम बना रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) निवेश करने के लिए एक शानदार विकल्प है। बैंक की रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम में आज के समय में तगड़ा ब्याज का लाभ मिल रहा है जिससे आप ब्याज के दम पर ही मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं।

PNB RD Calculator

पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की इस स्कीम में निवेश करना एक फायदे का सौदा है क्योंकि इसमें निवेश करने पर तगड़ा ब्याज का लाभ मिलता है और अच्छी कमाई भी होती है।

अगर आप निवेश की स्कीम बना रहे हैं तो रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है आईए जानते हैं पीएनबी आरडी के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Recurring Deposit

पीएनबी आरडी ( PNB RD Scheme ) स्कीम में 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। यह एक ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जिसमें हर महीने या समय अनुसार एक निश्चित राशि जमा करनी होती है जिस पर आपको ब्याज मिलता है।

आपको बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक की स्कीम की अवधि के दौरान आपको ब्याज वापस मिलता है उसके साथ-साथ आपकी जमा राशि भी मिलती है।

PNB RD Interest Rate

रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) स्कीम में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको अलग-अलग अवधि के दौरान ब्याज का लाभ मिलता है। अगर आप इसी स्कीम में 2 साल की अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको 5% की ब्याज दर दी जाती है।

वहीं अगर आप इस स्कीम में 3 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 5.5% की ब्याज दर दी जाती है और अगर आप पीएनबी आरडी में पास से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश करते हैं तो इस पर आपको 6.50% कि दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

PNB RD Scheme

पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की ओर से चलाई जा रही है स्कीम बहुत ही शानदार है जिसमें आपको आरडी खाता पर बैंक से 90% तक लोन या ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।

आपको बता दे कि इस स्कीम में अवधि पूरी होने पर आपको जमा राशि और उसका ब्याज का भुगतान किया जाता है। आज के समय में आपको पीएनबी आरडी ( PNB RD Scheme ) पर टैक्स की छूट का लाभ भी मिलता है यानी आपको जो भी ब्याज दर मिलती है उसे पर कोई भी टैक्स नहीं लिया जाता।

Punjab National Bank

आपको बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) देश के प्राइवेट सेक्टर से कुछ जुड़े बैंकों में से एक है या हर महीने आप जितना पैसा जमा करते हैं उतना अधिक रिटर्न मिलता है। अगर आप पीएनबी आरडी ( PNB RD Scheme ) में हर महीने ₹3500 का निवेश करते हैं तो 1 साल में आपके द्वारा जमा किए गए राशिफल ₹42000 हो जाती है।

ऐसे में अगर आप इस निवेश को 5 साल के लिए करते हैं तो आपके खाते में कुल ₹2,10,000 जमा हो जाते है जिस पर आपको 6.5 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है यानी आपके द्वारा जमा की गई राशि पर आपको रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit Scheme ) स्कीम की मैच्योरिटी पर कुल  ₹2,48,465 रिटर्न मिलता है।

LIC Jeevan Labh Policy Calculator : LIC की इस कुबेर पॉलिसी में सिर्फ 238 रुपये रोजाना जमा कर बना ले 54 लाख का फंड

Diwali EPFO Bonus to Eligible Employees : रेलवे के बाद EPFO कर्मचारियों के मजे, दिवाली से पहले मिलेगा 60 दिन का बोनस

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment