Home » Personal Finance » PNB बैंक की 3 साल की अवधि वाली FD पर मिल रहा ग्राहकों को ग्रेटफुल रिटर्न, 2 लाख जमा पर मिलेगा आकर्षक रिटर्न

PNB बैंक की 3 साल की अवधि वाली FD पर मिल रहा ग्राहकों को ग्रेटफुल रिटर्न, 2 लाख जमा पर मिलेगा आकर्षक रिटर्न

PNB New FD Scheme : पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) भारत की दूसरी सरकारी बैंक है जिसके साथ देश के करोड़ो ग्राहक जुड़े हुए है और ये बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की शानदार फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम चला रही है। इस बैंक की एफडी स्कीम में आपको काफी शानदार ब्याज और रिटर्न दिया जाता है। ये बैंक ग्राहकों के लिए अलग-अलग अवधि वाली शानदार एफडी स्कीम चला रही है जिसमे आम नागरिक और वरिष्ठ नागरिको को अलग-अलग अवधि पर अलग-अलग ब्याज दिया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

PNB New FD Scheme

अगर आप भी अपने पैसो को किसी सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते है जहाँ आपका पैसा सुरक्षित रहे और साथ में आपको शानदार रिटर्न भी देकर जाए तो आपके लिए पीएनबी बैंक की तरफ से चलाई जा रही फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम ( Fixed Deposit ) सबसे आदर्श विकल्प होगा। आज हम आपको इस बैंक की तरफ से चलाई जा रही कुछ शानदार एफडी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है।

PNB Fixed Deposit Scheme

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से चलाई जा ऋ फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम आज के टाइम में निवेश के लिए एक सुरक्षित ऑप्शन है क्यूंकि ये बैंक सरकारी बैंक है इसलिए इसमें चलाई जा रही एफडी स्कीम सरकार की देख रेख में शुरू की गई है इसलिए इस बैंक की एफडी स्कीम में निवेश करना एकदम सुरक्षित माना जाता है।

इस बैंक में कोई भी ग्राहक अपने पैसो को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी स्कीम ( PNB FD Scheme ) में निवेश कर सकता है। ये बैंक अपनी एफडी स्कीम में आम नागरिक को 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज दे रही है वही वरिष्ठ नागरिक को 4 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रही है।

पीएनबी की FD स्कीम में कितना कर सकते निवेश

अगर आप भी पीएनबी बैंक की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको बता दे की इस स्कीम में आप कम से कम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम 2 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते है।

अगर आप इस बैंक में 10,000 रुपये से ज्यादा का निवेश एफडी ( FD ) में करते है तो आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है इसके अलावा इस बैंक में 400 दिन की एफडी पर आपको सबसे ज्यादा ब्याज और रिटर्न दिया जाता है।

PNB FD Interest Rate 2025

अवधि     आम नागरिक      वरिष्ठ नागरिक 
7 Day to 14 Day    3.50%     4.00%
46 Day to 90 Day    4.50%     5.00%
180 Day to 270 Day    6.25%     6.75%
300 Day    7.05%     7.55%
1 Years    6.80%     7.30%
2 Year to 3 Year    7.00%     7.50%
1204 Day    6.40%     6.90%
5 Years to 1894 Days    6.50%     7.30%
1896 Days to 10 Years    6.50%     7.30%

2 लाख रुपये की एफडी पर 3 साल में कितना मिलेगा

अगर आप भी पीएनबी बैंक की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश करते है तो आपका पैसा पूरी तरफ सुरक्षित रहता है साथ में आपको काफी जोरदार रिटर्न भी दिया जाता है इसलिए इस बैंक की एफडी स्कीम में निवेश करना काफी फायदेमंद होता है।

मान लीजिए अगर कोई भी आम नागरिक इस बैंक की एफडी स्कीम ( PNB FD Scheme ) में 3 साल की अवधि पर 2 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे बैंक की तरफ से 7.00 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। जिसके हिसाब से आपको 3 साल में 2 लाख रुपये पर 46,288 रुपये का सिर्फ ब्याज मिलेगा जो मैच्योरिटी पर 2,46,288 रुपये का रिटर्न देकर जाएगी।

Post Office की ये स्कीम हर छोटे मासिक निवेश पर देती बंपर रिटर्न, हर महीने 7800 रु जमा पर मिलेगा 5 साल में इतना रिटर्न

Post Office की यह स्कीम तगड़ी ब्याज दर के साथ देती तगड़ा रिटर्न, 4.75 लाख रु एक बार निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम आकाश वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है | पिछले 2 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment