Post Office स्कीम में बुढ़ापा बीतेगा टेंशन फ्री : सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए कई तरह की बचत योजनाएं ऑफर करती है, जो सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देती हैं ! इन्हीं में से एक है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) ! यह निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है ! इसमें अक्सर बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है ! खास बात यह है कि इस स्कीम में निवेशकों को अपनी एकमुश्त जमा राशि पर मासिक ब्याज आय का लाभ मिलता है !
Join WhatsApp
Join NowPost Office स्कीम में बुढ़ापा बीतेगा टेंशन फ्री
कैलकुलेशन के जरिए समझें मासिक आय का गणित
POMIS पर फिलहाल सालाना 7.4% ब्याज मिल रहा है ! इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए किसी निवेशक ने 5 साल के लिए 9 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया है, जिस पर 3,33,000 रुपये का ब्याज मिलेगा ! यह 5,550 रुपये मासिक मिलेगा ! साथ ही, पांच साल बाद मैच्योरिटी पर निवेशक या तो अपना मूलधन निकाल सकते हैं या फिर स्कीम को अगले पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं !
निवेश सीमा और मैच्योरिटी विकल्प
POMIS में व्यक्ति सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं ! मैच्योरिटी पर निवेशकों के पास स्कीम को अतिरिक्त 5 साल के लिए बढ़ाने या अपने शुरुआती निवेश को वापस लेने का विकल्प होता है !
Post Office स्कीम में बुढ़ापा बीतेगा टेंशन फ्री , स्कीम से जुड़ी अहम बातें
POMIS में निवेश करने से पहले इससे जुड़े नियम भी जान लें ! POMIS कुछ खास परिस्थितियों में समय से पहले बंद करने की सुविधा देता है ! निवेशक निवेश के एक साल बाद फंड निकाल सकते हैं, लेकिन पहले साल के भीतर निकासी करने पर मूलधन का 1% जुर्माना लगेगा ! एक से तीन साल के बीच की गई निकासी पर जमा राशि से 2% की कटौती की जाती है !
POMIS के जरिए मिलने वाला ब्याज निवेशक के पोस्ट ऑफिस खाते में मासिक तौर पर जमा होता है ! इसमें टैक्स छूट का भी प्रावधान है ! स्कीम में निवेश पर कोई टीडीएस नहीं काटा जाता, लेकिन निवेश की गई राशि पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है !