Home » Personal Finance » Mutual Fund SIP Plan : 1 हजार से शुरू करें SIP, करोड़पति बनने का है मौका

Mutual Fund SIP Plan : 1 हजार से शुरू करें SIP, करोड़पति बनने का है मौका

Mutual Fund SIP Plan | आज के समय में म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) में निवेश करके आप आसानी से अपने भविष्य के लिए एक मजबूत फंड जमा कर सकते हैं। इसमें लोगों को काफी पैसा मिलता है, जिसके कारण सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( SIP ) म्यूचुअल फंड में निवेश का एक लोकप्रिय तरीका बन गया है।

म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan ) की लोकप्रियता के पीछे कई कारण हैं। मौजूदा समय में आप भी आसानी से सिर्फ 1 हजार रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं और करोड़पति बनने का सफर जान सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम की लोकप्रियता के क्या कारण हैं और कैसे आप इसमें निवेश करके करोड़ों रुपये कमा सकते हैं।

Mutual Fund SIP Plan इतना लोकप्रिय क्यों है?

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की लोकप्रियता के पीछे कुछ कारण हैं, जिसकी वजह से यह कम निवेश पर भी ग्राहकों को हाई रिटर्न का फायदा देता है। इसमें आपको लचीलापन मिलता है, यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार 500 या 1000 भी निवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें लंबी समयावधि के लिए निवेश किया जाता है, जिसकी वजह से ग्राहकों को शानदार रिटर्न मिलता है। इसमें निवेश करने के बाद ग्राहकों को कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलता है और कंपाउंडिंग की वजह से रिटर्न कई गुना बढ़ जाता है।

1 हजार से 1 करोड़ कैसे बनाएं?

म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan ) करने के कई फायदे हैं। अगर आप इसमें सिर्फ 1 हजार रुपये महीने से अपना निवेश शुरू करते हैं तो आपको ₹1,43,25,289 के रिटर्न का लाभ मिल सकता है।

फिलहाल SIP में 18 फीसदी तक के रिटर्न का लाभ देखा गया है और अगर आप हर महीने 1 हजार का निवेश करते हैं और निवेश की अवधि 30 साल है तो आपको मोटी रकम मिलेगी।

30 साल तक निवेश करने पर आपके द्वारा कुल ₹3,60,000 का निवेश किया जाता है, लेकिन 18 फीसदी का रिटर्न और कंपाउंडिंग का लाभ मिलाकर आपको 30 साल बाद ₹1,43,25,289 का रिटर्न मिलता है। इस रिटर्न में आप सीधे ₹1,39,65,289 कमाते हैं।

इसमें निवेश करने के बाद अगर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट करें तो काफी अच्छी कमाई होती है। इसमें 12 फीसदी रिटर्न आसानी से मिल जाता है। 12 फीसदी से कैलकुलेट करने पर आपको 30 साल के निवेश पर ₹35,29,914 का रिटर्न मिलता है। इसमें भी आप सीधे ₹31,69,914 कमाते हैं।

क्यों बढ़ रहा है SIP में निवेश?

आज के समय में SIP में निवेश काफी बढ़ गया है। AMFI के आंकड़ों पर गौर करें तो जुलाई में SIP में 23,332 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो पिछले कुछ महीनों के मुकाबले काफी ज्यादा है। म्यूचुअल फंड का कुल AUM भी बढ़कर 64.69 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

LIC Best Scheme : एलआईसी की इस स्कीम में एक मुस्त मिलेगा 1 करोड़ का फंड, जानें कितना करना होगा निवेश

UPS Pension Calculator : अगर सैलरी है 60, 70 या 80 हज़ार, तो कितनी मिलेगी पेंशन, गणना करें

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment