Home » Personal Finance » LIC की लाजबाव स्कीम, रोजाना 45 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख, साथ में मिलेगा डबल बोनस

LIC की लाजबाव स्कीम, रोजाना 45 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख, साथ में मिलेगा डबल बोनस

LIC की लाजबाव स्कीम, रोजाना 45 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख, साथ में मिलेगा डबल बोनस : हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करके उसे ऐसी जगह निवेश करना चाहता है ! जहां उसके लिए मोटा फंड इकठ्ठा हो जाए और पैसा भी सुरक्षित रहे ! इस मामले में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की सेविंग स्कीम्स सुरक्षा और रिटर्न दोनों के हिसाब से बहुत ही पॉपुलर हैं !

LIC की लाजबाव स्कीम, रोजाना 45 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख, साथ में मिलेगा डबल बोनस

एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) में हर आयु उम्र के लोगों के लिए प्लान उपबल्ध हैं ! जिनमें थोड़ा-थोड़ा निवेश करके भी आप मोटा फंड इकठ्ठा कर सकते हैं ! ऐसी ही एक स्कीम है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) !

जिसमें रोजाना के हिसाब से महज 45 रुपये बचाकर आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं ! तो आइए जानते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) के बारे में विस्तार से जानकारी…

Life Insurance Corporation – छोटी बचत, बड़ा धमाका

अगर आप कम प्रीमियम में अपने लिए मोटा फंड जुटाना चाहते हैं ! तो एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है ! एक तरह से ये टर्म प्लान की तरह ही है ! जितने समय के लिए आपकी पॉलिसी है ! आप उतने समय तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं !

इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) जीवन आनंद पॉलिसी में पॉलिसीधारक को एक नहीं बल्कि कई मैच्योरिटी बेनिफिट मिलते हैं ! एलआईसी की इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में कम से कम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है ! जबकि मैक्सिमम की कोई लिमिट तय नहीं की गई है !

LIC Policy – 45 रुपये जमाकर पर बनेंगे 25 लाख

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में आप करीब 1,358 रुपये हर महीने का जमा करके 25 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं ! इसे प्रति दिन के हिसाब से देखें तो आपको 45 रुपये हर रोज बचाने होंगे ! ये सेविंग्स आपको लॉन्ग टर्म के लिए करनी होगी !

इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) जीवन आनंद पॉलिसी के तहत अगर आप 45 रुपये रोज की बचत करते हुए 35 साल के लिए निवेश करते हैं ! तो इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) के मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको 25 लाख रुपये की रकम मिलेगी ! सालाना आधार पर आपके द्वारा बचाई गई रकम को देखें तो ये करीब 16,300 रुपये होगी !

LIC Jeevan Anand Policy – डबल बोनस से अधिक फायदा

हर साल 16,300 रुपये का निवेश आप एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) जीवन आनंद पॉलिसी में 35 साल तक करते हैं ! तो कुल मिलाकर जमा राशि 5,70,500 रुपये होगी ! अब पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) टर्म के मुताबिक, इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा !

जिसके साथ मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको इस रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा ! LIC ( Life Insurance Corporation ) की एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में दो बार बोनस दिया जाता है ! लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है !

Life Insurance Corporation – टैक्स छूट नहीं, लेकिन राइडर-डेथ बेनेफिट

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) लेने वाले पॉलिसीहोल्डर को इस योजना के तहत किसी भी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं दिया जाता है ! हालांकि, इसके बेनेफिट्स पर गौर करें तो इसमें आपको चार तरह के राइडर्स मिलते हैं ! इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं !

डेथ बेनेफिट लाभ ही इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में एड किया गया है ! यानी अगर पॉलिसी होल्डर की किसी कारणवस मृत्यु हो जाती है ! तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा ! वहीं, अगर LIC ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी के मेच्योर होने से पहले ही हो जाती है ! तो नॉमिनी को समय एश्योर्ड के बराबर पैसा मिलता है !

टायरों के डिज़ाइन अलग-अलग क्यों होते हैं, जानें कारण | GK in Hindi General Knowledge

सिर्फ 10 हजार रुपए में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर दिन मिलेगा मोटा मुनाफा

Used Honda Shine Price : मात्र 16,000 रुपये में यहाँ से खरीद ले नई जैसी कंडीशन में Honda Shine बाइक, देखे डील

Old 100 Rupee Note Sell :100 रु के इस 786 नंबर नोट यहाँ बेचकर बना जाएंगे आप एक झटके 9 लाख रु के मालिक

About The Author

नमस्ते! मेरा नाम संजय चौधरी है। कृषि से पोस्टग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है | पिछले 5 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment