LIC की लाजबाव स्कीम, रोजाना 45 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख, साथ में मिलेगा डबल बोनस : हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करके उसे ऐसी जगह निवेश करना चाहता है ! जहां उसके लिए मोटा फंड इकठ्ठा हो जाए और पैसा भी सुरक्षित रहे ! इस मामले में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की सेविंग स्कीम्स सुरक्षा और रिटर्न दोनों के हिसाब से बहुत ही पॉपुलर हैं !
LIC की लाजबाव स्कीम, रोजाना 45 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख, साथ में मिलेगा डबल बोनस
एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) में हर आयु उम्र के लोगों के लिए प्लान उपबल्ध हैं ! जिनमें थोड़ा-थोड़ा निवेश करके भी आप मोटा फंड इकठ्ठा कर सकते हैं ! ऐसी ही एक स्कीम है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) !
जिसमें रोजाना के हिसाब से महज 45 रुपये बचाकर आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं ! तो आइए जानते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) के बारे में विस्तार से जानकारी…
Life Insurance Corporation – छोटी बचत, बड़ा धमाका
अगर आप कम प्रीमियम में अपने लिए मोटा फंड जुटाना चाहते हैं ! तो एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है ! एक तरह से ये टर्म प्लान की तरह ही है ! जितने समय के लिए आपकी पॉलिसी है ! आप उतने समय तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं !
इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) जीवन आनंद पॉलिसी में पॉलिसीधारक को एक नहीं बल्कि कई मैच्योरिटी बेनिफिट मिलते हैं ! एलआईसी की इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में कम से कम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है ! जबकि मैक्सिमम की कोई लिमिट तय नहीं की गई है !
LIC Policy – 45 रुपये जमाकर पर बनेंगे 25 लाख
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में आप करीब 1,358 रुपये हर महीने का जमा करके 25 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं ! इसे प्रति दिन के हिसाब से देखें तो आपको 45 रुपये हर रोज बचाने होंगे ! ये सेविंग्स आपको लॉन्ग टर्म के लिए करनी होगी !
इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) जीवन आनंद पॉलिसी के तहत अगर आप 45 रुपये रोज की बचत करते हुए 35 साल के लिए निवेश करते हैं ! तो इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) के मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको 25 लाख रुपये की रकम मिलेगी ! सालाना आधार पर आपके द्वारा बचाई गई रकम को देखें तो ये करीब 16,300 रुपये होगी !
LIC Jeevan Anand Policy – डबल बोनस से अधिक फायदा
हर साल 16,300 रुपये का निवेश आप एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) जीवन आनंद पॉलिसी में 35 साल तक करते हैं ! तो कुल मिलाकर जमा राशि 5,70,500 रुपये होगी ! अब पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) टर्म के मुताबिक, इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा !
जिसके साथ मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको इस रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा ! LIC ( Life Insurance Corporation ) की एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में दो बार बोनस दिया जाता है ! लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है !
Life Insurance Corporation – टैक्स छूट नहीं, लेकिन राइडर-डेथ बेनेफिट
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) लेने वाले पॉलिसीहोल्डर को इस योजना के तहत किसी भी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं दिया जाता है ! हालांकि, इसके बेनेफिट्स पर गौर करें तो इसमें आपको चार तरह के राइडर्स मिलते हैं ! इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं !
डेथ बेनेफिट लाभ ही इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में एड किया गया है ! यानी अगर पॉलिसी होल्डर की किसी कारणवस मृत्यु हो जाती है ! तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा ! वहीं, अगर LIC ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी के मेच्योर होने से पहले ही हो जाती है ! तो नॉमिनी को समय एश्योर्ड के बराबर पैसा मिलता है !
टायरों के डिज़ाइन अलग-अलग क्यों होते हैं, जानें कारण | GK in Hindi General Knowledge
सिर्फ 10 हजार रुपए में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर दिन मिलेगा मोटा मुनाफा