Home » Personal Finance » LIC Jeevan Pragati Policy Review : LIC की इस पॉलिसी ने मचाया बवाल 200 रु जमा करने पर दे रही 28 लाख रिटर्न

LIC Jeevan Pragati Policy Review : LIC की इस पॉलिसी ने मचाया बवाल 200 रु जमा करने पर दे रही 28 लाख रिटर्न

LIC Jeevan Pragati Policy Review : देश की जानी-मानी सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) के पास आज हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ पॉलिसी मौजूद है। इसमें खास पॉलिसी है जिसका नाम एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) है आज के समय में इस पॉलिसी में निवेश करना एक फायदे का सौदा है।

Join WhatsApp

Join Now

LIC Jeevan Pragati Policy Review

आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी में अगर आप अपना पैसा निवेश करते हैं तो आपको गारंटी रिटर्न के साथ-साथ कई सारे लाभ भी मिलते हैं।

इस पॉलिसी में कोई भी इंसान अगर निवेश करता है तो उसे पैसा कमाने का अच्छा मौका मिल रहा है क्योंकि इसमें सिर्फ और सिर्फ ₹200 से निवेश कर पॉलिसी की मैच्योरिटी पर 28 लख रुपए का शानदार रिटर्न मिलता है।

Life Insurance Corporation Of India

एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) में अगर आप निवेश करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इस पॉलिसी को कंपनी ने खास अपने ग्राहकों के लिए ही शुरू किया है।

इस पॉलिसी में आपको ₹200 जमा करने पर 28 लख रुपए का सीधा फंड मिलता है यह पॉलिसी उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो आज से थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाकर अपने भविष्य के लिए एक मोटा फंड तैयार करना चाहते हैं।

LIC Best Policy

भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी की इस पॉलिसी में 12 साल से लेकर 45 साल की उम्र वाला व्यक्ति ही निवेश कर सकता है इस पॉलिसी में दो टर्म मिलते हैं इसमें 10 साल और 20 साल की अवधि वाले टर्म मौजूद है।

एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) में आप अपने हिसाब से टर्म चुनकर इसमें निवेश कर सकते हैं आप चाहे तो इस पॉलिसी में महीना 6 महीना या फिर सालाना भी निवेश कर सकते हैं।

LIC Jeevan Pragati Policy

अगर आप एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) में निवेश करके 28 लाख रुपए का फंड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹20 लाख का टर्म खरीदना होगा या टर्म में आपको रोजाना ₹200 निवेश करना होगा यानी आपके हर महीने ₹6000 निवेश होंगे।

सालाना कुल 72000 निवेश होंगे यह निवेश आपको 20 साल तक करना होगा यानी 20 साल में आपके द्वारा निवेश की गई राशि कंपनी में कुल 14,40,000 रुपये होगी।

इसके बाद भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको 28 लाख  रुपए का रिटर्न दिया जाएगा।

Post Office Recurring Deposit Scheme : पोस्ट ऑफिस में 333 रुपये के निवेश पर मिल रहे 17 लाख रुपये

PPF Account Details : इस सरकारी स्कीम में सिर्फ 100 रुपये रोजाना जमा करने पर मिल रहे पुरे 10 लाख रुपये रिटर्न

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment