LIC Jeevan Pragati Policy Review : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी अपने ग्राहकों के लिए हमेशा से फायदेमंद रही है क्योंकि कंपनी हर बार कुछ ना कुछ नई-नई पॉलिसी लेकर आती है। जिससे ग्राहकों को फायदा मिल सके ऐसे में ग्राहकों के लिए कंपनी ने खास पॉलिसी को शुरू किया है। जिसका नाम एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) है।
Join WhatsApp
Join NowLIC Jeevan Pragati Policy Review
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी कंपनी पर तो लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं। इस कंपनी में लाखों लोगों के करोड़ों रुपए सुरक्षित रहते हैं इसी भरोसे को कंपनी भी कायम रखती है और अपने ग्राहकों के लिए नई-नई पॉलिसी लाती रहती है।
यह पॉलिसी भी खास कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की है जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके यह पॉलिसी ना तो केवल बेटा रिटर्न देती है। इसके साथ ही रिस्क कवर भी प्रदान करती है आईए जानते हैं आइये एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) के बारे में संपूर्ण जानकारी।
LIC Jeevan Pragati Policy
एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) में आप छोटी-छोटी बचत कर अपने भविष्य के लिए एक बड़ी धनराशि अर्जित कर सकते हैं। इस प्लान में अगर आप रोजाना ₹200 की बचत करते हैं और यह बचत अगर आप 20 साल तक करते हैं तो आप इस पॉलिसी के तहत 28 लाख रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं। यह निवेश आपका सुरक्षित ही नहीं रहता बल्कि आपके परिवार के भविष्य की सुरक्षा भी दी जाती है।
LIC Best Policy
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी में आयु 12 वर्ष से 45 वर्ष की निर्धारित की गई है। अगर आप इस पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो आपकी आयु इसी निर्धारित सीमा के भीतर होनी चाहिए।
यह पॉलिसी हम लोगों के लिए विशेष है जो अपने भविष्य के लिए सुरक्षित वित्तीय सुरक्षा चाहते हैं और छोटी-छोटी रकम से मोटा फंड बनाना चाहते हैं।
Life Insurance Corporation Of India
एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) के तहत अगर आप रोजाना ₹200 का निवेश करते हैं तो आपके महीने में ₹6000 निवेश होते हैं और साल में 72000 निवेश होते हैं।
यही निवेश अगर आप लगातार 20 सालों तक करते हैं तो आपके द्वारा जमा की गई राशि कंपनी में कुल 14,40,000 रुपये की होती है।
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी के तहत बोनस और अन्य लाभ जोड़कर कंपनी इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पर 28 लख रुपए का फंड देती है आपको बता दे कि यह पॉलिसी न केवल स्थिर निवेश बढ़ती बढ़ते समय के लिए एक सम एश्योर्ड भी है।
Post Office Public Provident Fund : पोस्ट ऑफिस में 12,000 रु का निवेश कर जुटा ले 40 लाख रुपये का फंड