LIC Jeevan Pragati Policy Maturity : देश की जानी-मानी सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) ने ग्राहकों के लिए एक खास पॉलिसी को शुरू किया है जिसमें निवेश करने पर उन्हें अधिक से अधिक लाभ का अवसर मिल रहा है। इस पॉलिसी का नाम कंपनी ने एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) रखा है यह पॉलिसी छोटी-छोटी बचत कर बड़ा फंड का अवसर प्रदान करती है।
LIC Jeevan Pragati Policy Maturity
आपको बता दे कि भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी में देश के लाखों लोग भरोसा करते हैं वह कंपनी भी अपने भरोसा कायम रखने के लिए ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक लाभदायक पॉलिसी लाती रहती है।
एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) भी उन्हें पॉलिसीमें से एक है इसमें अगर आप हर रोज 200 रुपये का निवेश करते हैं और यही निवेश आप 20 वर्षों तक करते हैं तो आप 28 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं लिए बताते हैं कैसे।
Jeevan Pragati Policy के लिए पात्रता
एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) लेने के लिए कंपनी ने पात्रता रखी है आपको बता दें कि इस पॉलिसी को कम से कम 12 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष का व्यक्ति ही खरीद सकता है।
बच्चों से लेकर वयस्कों तक के लिए यह पॉलिसी उपयुक्त है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी को केवल भारत का नागरिक ही ले सकते हैं।
यह पॉलिसी आपके भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है अगर आप कोई निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह पॉलिसी आपके लिए निवेश का आदर्श विकल्प साबित हो सकता है।
LIC Policy Calculation
LIC जीवन प्रगति पॉलिसी में अगर आप हर रोज ₹200 का निवेश करते हैं तो आपकी एक महीने में 6,000 रुपये निवेश होते हैं वहीं एक साल में आपके कुल 72000 निवेश होते हैं यह प्रक्रिया आपको 20 वर्षों तक चलनी होती है।
यानी 20 वर्ष में आपका निवेश कल 14,40,000 रुपये का होता है इस पर भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी कि इस पॉलिसी में मिलने वाले बोनस और अन्य लाभों को जोड़ने के बाद यह राशि 28 लाख रुपए हो जाती है और आपको मैच्योरिटी पर रिटर्न की जाती है।
LIC Jeevan Pragati Policy
एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) एक गैर-लिंक्ड और सीमित प्रीमियम पॉलिसी है इस पॉलिसी में अगर पॉलिसी चलते पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है।
तो उसके नॉमिनी को पूरा लाभ दिया जाता है और अगर पॉलिसी धारा का अवधि पूरी होने तक जीवित रहता है तो उसे सम एश्योर्ड और बोनस का भुगतान किया जाता है।
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी में अगर आप चाहे तो आवश्यकता के टाइम पर लोन भी ले सकते हैं इसमें लोन का विकल्प भी दिया जाता है