Home » Personal Finance » LIC Jeevan Pragati Plan Review : LIC में सिर्फ 200 रुपये रोजाना जमा करने पर मिल रहे पुरे 28 लाख रुपये, जाने कैसे

LIC Jeevan Pragati Plan Review : LIC में सिर्फ 200 रुपये रोजाना जमा करने पर मिल रहे पुरे 28 लाख रुपये, जाने कैसे

LIC Jeevan Pragati Plan Review : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की ओर से एक खास पॉलिसी को चलाया जा रहा है। जिसमें निवेश करने पर अच्छा लाभ दिया जा रहा है इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) है। अगर आप कोई निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह पॉलिसी आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है क्योंकि आपको इस पॉलिसी पर न सिर्फ पर रिटर्न ही मिलता है बल्कि अच्छा लाभ भी मिलता है।

LIC Jeevan Pragati Plan Review

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की ओर से शुरू की गई इस पॉलिसी में आजीवन सुरक्षा का भरोसा मिलता है।

या LIC की खास पॉलिसी है जिसमें अगर आप हर रोज ₹200 निवेश करते हैं तो एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) की मैच्योरिटी पर आपको 28 लाख रुपए का फंड दिया जाता है।

इस पॉलिसी को व्यक्तिगत तौर पर 12 साल से लेकर 45 साल तक की उम्र के लोगों के लिए बनाई गई है यह पॉलिसी उन लोगों के लिए खास है जो छोटी-छोटी निवेश कर अंत में एक बड़ी राशि हासिल करना चाहते हैं।

Life Insurance Corporation Of India

अगर आप एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) में हर दिन ₹200 जमा करते हैं तब अपने भविष्य के लिए एक बड़ा वित्तीय फंड तैयार कर सकते हैं।

इस पॉलिसी में ₹200 हो जाना यानी हर महीने ₹6000 और सालाना 72000 जमा करना होते हैं यह जमा राशि आपको कल 20 साल तक करना होती है इस हिसाब से 20 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि कुल 14,40,000 रुपये होती है।

इसमें आपको सारे लब मिलाकर मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपए की रकम दी जाती है भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की ओर से इसमें आपको 5 साल में जोखिम कवर बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है।

इसका मतलब यह है कि जैसे समय बीतता जाएगा आपको मिलने वाले रकम भी बढ़ती जाती है अगर पॉलिसी डायरेक्ट की मृत्यु हो जाती है तो इसका पूरा बेनिफिट नॉमिनी को दिया जाता है।

LIC Jeevan Pragati Policy

एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) की अवधि न्यूनतम 12 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष हो सकती है। अगर आप इस पॉलिसी में प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो आपको बता दें कि इसमें आप तिमाही, छीमहि और सालाना आधार पर भुगतान कर सकते हैं।

इसके अलावा पॉलिसी की न्यूनतम बीमा राशि 1.50 लाख रुपये है जबकि अधिकतम सीमा ताई नहीं की गई है अगर आप एक खास समय की अवधि के लिए निवेश करते हुए तो आपके निवेश पर कवरेज भी बढ़ जाता है।

अगर इसमें निवेदक ₹200000 का बीमा लेता है और किसी कारणवश उसकी मृत्यु हो जाती है तो पहले 5 साल तक सामान्य लाभ मिलता है लेकिन उसके अगले 5 साल तक कवरेज बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये होजाता है और फिर अगले 5 साल में भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की ओर से 3 लाख हो जाता है।

Post Office RD Calculator : पोस्ट ऑफिस में 500, 700, 800, 1000, 2000, और 5000 रुपये की RD करने पर मिलेगा इतना

Bima Sakhi Yojana Apply : महिलाओं को इस योजना के तहत 10वीं पास करने पर मिलेंगे 7,000 रुपये, ऐसे करें आवेदन

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment