Home » Personal Finance » LIC Jeevan Labh Policy Calculator : LIC की इस कुबेर पॉलिसी में सिर्फ 238 रुपये रोजाना जमा कर बना ले 54 लाख का फंड

LIC Jeevan Labh Policy Calculator : LIC की इस कुबेर पॉलिसी में सिर्फ 238 रुपये रोजाना जमा कर बना ले 54 लाख का फंड

LIC Jeevan Labh Policy Calculator : हमारी जुबान पर जब भी बीमा का नाम आता है तो सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी का ही नाम आता है इस कंपनी के पास हर वर्ग के लिए एक से बढ़कर एक पॉलिसी मौजूद है। आज हम आपको एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप शेर को 238 रुपए निवेश का 54 लाख रुपए तक का लाभ ले सकते हैं।

LIC Jeevan Labh Policy Calculator

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी को आज के समय में लोग काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि इस पॉलिसी में थोड़ा-थोड़ा निवेश कर एक मोटा फंड तैयार हो रहा है।

आपको बता दे कि इस पॉलिसी में आपको एकमुश्‍त राशि का लाभ दिया जाता है आईए जानते हैं आप एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) से किस प्रकार 54 लख रुपए की प्राप्ति कर सकते हैं।

Life Insurance Corporation Of India Plan

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी के तहत टर्म के लिए न्यूनतम आयु 8 वर्ष है और अधिकतम आयु 59 वर्ष होनी चाहिए।

21 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए अधिकतम आयु 54 वर्ष है तथा 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है। आपको बता दे की एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी की मैच्योरिटी आयु 75 वर्ष है जबकि न्यूनतम बीमा राशि इसकी ₹200000 रखी गई है और बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है।

डेथ बेनिफिट्स

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) में एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर को दिया जाता है इसके अलावा इस प्लान को कर भुगतान की कल्पना के साथ दिया जाता है इसमें मासिक के लिए न्यूनतम ₹5000 की किस्त होती है।

तिमाही के लिए न्यूनतम ₹15000 की किस्त होती है और अर्धवार्षिक के लिए न्यूनतम ₹25000 होती है इसके अलावा सालाना ₹50000 होती है भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी की या पॉलिसी डेट बेनिफिट का दावा करती है।

LIC Jeevan Labh Policy Benefits

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) में अगर आप 54 लाख का लाभ देना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इसका गणित अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप 25 साल की प्रीमियम अवधि का विकल्प चयन करते हैं तो आपको मूल बीमा राशि के रूप में 20 लाख रुपए का चयन करना होता है।

इसमें आपका सालाना 86,954 निवेश होता है वह प्रत्येक दिन आपके लगभग 238 रुपए निवेश होते हैं। यह निवेश आपको कल 25 साल तक करना होता है इसके बाद भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपके करीब 54.50 लाख रुपए का मोटा फंड दिया जाता है।

LIC Dhan Varsha Plan : अगर चाहिए 1 करोड़ एक मुश्त, तो LIC के इस प्लान में करें निवेश

Citizens Senior Business Idea : जवानी में नहीं किया बिज़नेस, तो अब शुरू करें यह बिज़नेस, होगी तगड़ी कमाई

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment