LIC Jeevan Anand Plan Benefits : देश की जानी-मानी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) के पास आज बहुत सी पॉलिसी मौजूद है जिसमें लोगों को निवेश कर अच्छा फायदा मिल रहा है। ऐसे में कंपनी की एक खास पॉलिसी है। जिसका नाम एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) है इसमें निवेश करने पर 45 लाख रुपए का फंड मिल रहा है।
LIC Jeevan Anand Plan Benefits
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की है एक खास पॉलिसी है जिसमें अगर आप निवेश करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद विकल साबित हो सकता है।
इस पॉलिसी के खास बातें की इसमें आप सिर्फ रोजाना 45 रुपए जमा कर इसकी मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं अगर आप कम प्रीमियम में मोटा प्रॉफिट चाहते हैं तो यह पॉलिसी आपके लिए खास हो सकती है।
Life Insurance Corporation Of India
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में अगर आप 45 लाख रुपए का फंड चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर रोज 45 रुपए जमा करने होंगे आपके हर महीने 1358 रुपए जमा होंगे यह पॉलिसी लॉन्ग टर्म की होगी।
इसमें आप 15 साल से लेकर 35 साल तक निवेश कर सकते हैं अगर आप 25 लाख रुपए चाहते हैं तो इसमें आपको 35 साल तक निवेश करना होता है वह भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी की इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको 25 लाख रुपए का रिटर्न मिलता है।
बोनस 8.60 लाख रुपये
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) कंपनी के खास पॉलिसी है इसमें आप सिर्फ 1358 रुपए महीने का निवेश कर मोटा फंड बना सकते हैं 1 साल में आपके कुल करीब 16,300 जमा होते हैं।
यह जाम आपको 35 साल तक करना होता है। 35 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि 5,70,500 रुपये होगी. इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी में आपको सम एश्योर्ड भी मिलता है।
यह ₹500000 का होता है परिपक्वता अवधि के बाद आपको इस राशि में 8.60 लाख रुपये का पुनरीक्षण बोनस और 11.50 लाख रुपये का अंतिम बोनस जोड़ा जाएगा।
LIC Jeevan Anand Policy
अगर आप एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में निवेश करते हैं तो यह आपके लिए एक लाभकारी विकल्प है क्योंकि इस पॉलिसी में आपको टैक्स की छूट का लाभ भी मिलता है।
इसके साथ ही आपको चार प्रकार के राइडर्स भी मिलते हैं इसमें इनमें दुर्घटना मृत्यु एवं विकलांगता राइडर, दुर्घटना लाभ राइडर, नया टर्म बीमा राइडर और नया गंभीर लाभ राइडर शामिल हैं। साथी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट में नॉमिनी को 125 परसेंट तक लाभ दिया जाता है।
LIC Saral Pension Plan : 12 हजार चाहिए पेंशन तो LIC की इस योजना में करें निवेश