LIC Jeevan Anand Plan भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। यह देश की सबसे जानी-मानी बीमा कंपनियों में से एक है, LIC हर वर्ग के लोगों के लिए बीमा पॉलिसी चलाती है। इन सबके बीच LIC जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) भी एक बेहतरीन विकल्प है। जो जीवन बीमा और निवेश दोनों का एक अच्छा कॉम्बिनेशन है। इस पॉलिसी में आप रोजाना सिर्फ 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।
LIC Jeevan Anand Plan
LIC जीवन आनंद प्लान आपको आजीवन सुरक्षा और निवेश का लाभ देता है। यह एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जिसमें आपको न सिर्फ बीमा कवर मिलता है बल्कि इसकी पॉलिसी पर एकमुश्त रिटर्न भी देना होता है।
इसके अलावा आपको और आपके पूरे परिवार को जीवन भर आर्थिक सुरक्षा भी मिलती है। आइए जानते हैं इस जीवन आनंद पॉलिसी में कैसे निवेश करें और आपको कितना रिटर्न मिलता है।
निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प
LIC जीवन आनंद एक ऐसा प्रीमियम प्लान है। जिसमें कम निवेश में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। यह एक टर्म पॉलिसी प्लान है। इसमें पॉलिसीधारक को कई मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलते हैं। इस प्लान में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
ऐसे मिलेंगे 25 लाख रुपये
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) द्वारा शुरू की गई इस पॉलिसी में कोई भी व्यक्ति 1358 रुपये प्रति माह जमा करके 25 लाख रुपये जुटा सकता है। ऐसे में अगर हर दिन के हिसाब से कैलकुलेशन किया जाए तो आपको रोजाना सिर्फ 45 रुपये बचाने होंगे। आपकी खास जानकारी के लिए बता दें कि यह लंबे निवेश के लिए टर्म प्लान है।
इस जीवन आनंद प्लान (LIC Jeevan Anand Policy) में प्रीमियम 15 से 35 साल के लिए चुनना होता है। ऐसे में अगर आप अधिकतम 35 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये मिलेंगे। इस तरह आपको सालाना करीब 16,300 रुपये का ब्याज मिल सकता है।
दो बार मिलता है बोनस
यहां आपको दो बार बोनस मिलता है। 1358 रुपये प्रति माह जमा करने पर आपका निवेश एक साल में 16,300 रुपये हो जाता है। इसी तरह अगर आप 35 साल तक निवेश जारी रखते हैं तो आपका कुल निवेश 5,70,500 रुपये हो जाता है |
अब पॉलिसी के नियमों के मुताबिक इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है. अब मैच्योरिटी के बाद पॉलिसीधारक को 8.60 लाख रुपये का रिविजनरी बोनस और 11.50 लाख रुपये का फाइनल बोनस मिलेगा. यह बोनस पॉलिसी में जमा की गई राशि के अतिरिक्त मिलेगा |
Life Insurance Corporation Of India
निवेश करने की आयु सीमा एलआईसी जीवन आनंद प्लान ( LIC Jeevan Aanand Plan ) लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और इसकी अधिकतम उम्र 50 साल तय की गई है | अगर इस जीवन आनंद पॉलिसी के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को डेथ बेनिफिट मिलता है |
इसके अलावा अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि पूरी होने के बाद भी जीवित रहता है तो उसे मैच्योरिटी राशि मिलती है और उसके बाद भी जीवन बीमा ( Life Insurance ) कवर जारी रहता है | इसके साथ ही अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 125 फीसदी डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है |
LIC जीवन आनंद पॉलिसी कैलकुलेशन
इस पॉलिसी में आपको हर महीने 1358 रुपये जमा करने होंगे जिसके बाद आप 25 लाख रुपये पा सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको इस स्कीम में रोजाना सिर्फ 45 रुपये जमा करने होंगे। यह एक तरह की लॉन्ग टर्म प्लान है। इसमें आपको 15 साल से लेकर 35 साल तक निवेश करना होता है।
अगर आप इस पॉलिसी में 35 साल तक निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपके पास 25 लाख रुपये होंगे। इस पॉलिसी में आप सालाना 16,300 रुपये तक बचा पाएंगे।
POMIS Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में एक बार निवेश पर होगी हर महीने 5,550 रुपये की इनकम