Home » Personal Finance » LIC Jeevan Anand Plan : LIC की इस कुबेर पॉलिसी में सिर्फ 1358 रुपये महीने के निवेश कर बना ले 25 लाख का फंड

LIC Jeevan Anand Plan : LIC की इस कुबेर पॉलिसी में सिर्फ 1358 रुपये महीने के निवेश कर बना ले 25 लाख का फंड

LIC Jeevan Anand Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी के द्वारा आज के समय में नागरिकों के लिए कई सारी पॉलिसी चलाई जा रही है जिसमें निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है। आज हम एलआईसी की खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें अगर आप निवेश करते हैं तो आपको लाखों रुपए का फंड रिटर्न मिलता है इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Ananad Policy ) है।

LIC Jeevan Anand Plan

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है इसमें निवेश करने पर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं होता इसीलिए लोग इस कंपनी में लोग अपने करोड़ों रुपए इसमें निवेश कर देते हैं।

आज हम जिस पॉलिसी की बात कर रहे हैं वह एक लंबी अवधि वाली पॉलिसी है जिसमें निवेश करने पर आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलने वाला है।

आपको बता दे की एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Ananad Policy ) में अगर आप ₹45 रोजाना निवेश करते हैं तो आपको इसकी मैच्योरिटी पर 25 लख रुपए का फंड रिटर्न मिलता है आइये बताते हैं आपको इस पॉलिसी के बारे में संपूर्ण जानकारी।

Life Insurance Corporation Of India

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Ananad Policy ) टर्म लाइफ पॉलिसी है इसमें न्यूनतम सम एश्योर्ड ₹100000 से शुरू होता है और अधिकतम आप जितना चाहे उतना क्योंकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

इसमें पॉलिसी धारा अपने हिसाब से कितना भी निवेश कर सकते हैं आपको बता दे कि भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी की इस पॉलिसी के मैच्योरिटी 15 साल से लेकर 35 साल तक की होती है जिसमें आपको काफी अच्छा रिटर्न का अवसर मिलता है।

LIC Best Policy

अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की पॉलिसी को खरीदने हैं और इसमें हर महीने केवल 1358 रुपए की प्रीमियम जमा करते हैं और यही प्रीमियम अगर आप लगातार 35 साल तक जमा करते हैं तो इसमें आपकी कुल जमा प्रीमियम ₹5,70,500 होती है।

इस प्रकार देखा जाए तो आपको इस पॉलिसी से बेसिक सम एश्योर्ड ₹500000 मिलता है वही आपको इसमें मैच्योरिटी पर रिविजनरी बोनस जो की 8.60 लाख होता है।

इसके अलावा आपको फाइनल बोनस ₹11.50 लाख दिया जाता है यह सभी बोनस जोड़कर लिक जीवन आनंद पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको 25 लख रुपए का रिटर्न दिया जाता है।

LIC Jeevan Ananad Policy

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Ananad Policy ) एक बचत पॉलिसी है इसमें निवेश करने पर आप अपने भविष्य के लिए एक मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।

आपको बता दे कि इसमें निवेश करने के न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष से निर्धारित की गई है इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आप LIC के एजेंट से संपर्क कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बेस पॉलिसी को खरीद सकते हैं।

SBI PPF Account Calculator : SBI में हर महीने 12 हजार रुपये के निवेश पर मिलेंगे पुरे 39 लाख रुपये रिटर्न, देखे गणना

PNB FD Calculator : पंजाब नेशनल बैंक में 50 हजार रुपये के निवेश पर 5 साल तक मिलता रहेगा तगड़ा ब्याज, देखे गणना

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम शिवम वर्मा है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment