Home » Personal Finance » LIC Jeevan Aanand Policy 2024 : एलआईसी की सुपरहिट पॉलिसी, एक साथ मिलते है 25 लाख

LIC Jeevan Aanand Policy 2024 : एलआईसी की सुपरहिट पॉलिसी, एक साथ मिलते है 25 लाख

LIC Jeevan Aanand Policy 2024 देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC Jeevan Aanand Policy ) गरीब और अमीर दोनों के लिए बेहतरीन पॉलिसी लेकर आती है। आप भी LIC की पॉलिसी लेकर बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

LIC Jeevan Aanand Policy 2024

यहां हम आपको LIC की एक बेहद खास पॉलिसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका नाम है LIC जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Aanand Policy ) | अगर आप भी बेहद कम बचत से शुरू होने वाली LIC पॉलिसी की तलाश में हैं, तो यहां हम आपको पूरी जानकारी देंगे ।

क्या है LIC जीवन आनंद प्लान?

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) द्वारा शुरू की गई जीवन आनंद पॉलिसी भी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। इस पॉलिसी में आपको रोजाना सिर्फ 45 रुपये की बचत करनी होगी। ऐसा करके आप 25 लाख रुपये का बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

कितना करना होगा निवेश

अगर आप LIC की जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Aanand Plan ) में हर महीने 1358 रुपये जमा करते हैं, तो पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको 25 लाख रुपये का बड़ा फंड मिलता है। अगर इसका रोजाना औसत निकालें, तो आपको रोजाना सिर्फ 45 रुपये जमा करने होंगे। यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसमें आपको कम से कम 15 साल के लिए पॉलिसी लेनी होती है, जो अधिकतम 35 साल तक होती है।

पॉलिसी अवधि

अगर आप इस LIC पॉलिसी में 35 साल तक औसतन 45 रुपये प्रतिदिन जमा करते हैं, तो इस पॉलिसी की वजह से आप हर साल 16300 रुपये बचाते और निवेश करते हैं। जब 35 साल पूरे हो जाते हैं, तो आपको 25 लाख रुपये का बड़ा फंड मिल जाता है। अगर आप 10000-15000 रुपये महीने कमाने वाले व्यक्ति हैं, तब भी आप इस पॉलिसी में निवेश करके बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

LIC जीवन आनंद प्लान के फायदे

  • LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) की इस एक्सीडेंटल पॉलिसी से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं।
  • इस पॉलिसी में आपको एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी राइडर इंश्योरेंस कवरेज मिलता है।
  • इसके साथ ही आपको एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइटर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइटर का भी लाभ दिया जाता है।
  • अगर किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को 125% का डेथ बेनिफिट मिलता है। हालाँकि, इस पॉलिसी में आपको टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है।

New Business Idea : इस बिज़नेस के लिए एक महीने की ट्रेनिंग ले, फिर कमाई एक लाख महीना

About The Author

नमस्कार, मैं सुमित धानुक हूँ ! मेने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया ! मुझे डिजिटल पत्रकारिता में 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है ! मैं वर्तमान में thetechnicalvoice.com में चीफ सब एडिटर के पद पर पदस्थ हूँ ! मुझे सरकारी योजनाओं, आईएएस सक्सेस स्टोरी, बिजनेस, ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री आदी विषयों पर लिखा का उचित अनुभव और जानकारी है ! For Feedback - [email protected]

Leave a Comment