Home » Personal Finance » LIC Best Plan : LIC की इस सुपरहिट पॉलिसी में 45 रुपये रोजाना बचा कर बना ले 25 लाख रुपये का फंड

LIC Best Plan : LIC की इस सुपरहिट पॉलिसी में 45 रुपये रोजाना बचा कर बना ले 25 लाख रुपये का फंड

LIC Best Plan : आज के समय में लोग अपने भविष्य के लिए कहीं ना कहीं सुरक्षित निवेश करना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की ओर से एक खास पॉलिसी चलाई जा रही है। जिसका नाम एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) है।

Join WhatsApp

Join Now

LIC Best Plan

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी कर मैं आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर अपने भविष्य के लिए एक मोटी रकम बना सकते हैं।

LIC देश की सबसे बड़ी और जानी-मानी बीमा कंपनी है इसीलिए इसमें निवेश करने पर पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। आप एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में रोजाना 45 रुपए निवेश कर 25 लख रुपए का फंड बना सकते हैं। आइये बताते हैं आपको इस पॉलिसी के बारे में संपूर्ण जानकारी।

LIC Best Policy

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में आप रोजाना 45 रुपये यानी महीने के 1358 का निवेश कर 25 लाख रुपए का फंड उठा सकते हैं आपको यह राशि लॉन्ग टर्म के लिए जमा करनी होती है।

आप चाहे तो इसे 15 से 35 साल तक जमा कर सकते हैं अगर आप 35 साल तक ही राशि जमा करते हैं तो आपको भारतीय जीवन में बनेगा कंपनी की इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पर  25 लाख रुपये का रिटर्न दिया जाता है।

Life Insurance Corporation Of India

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी में अगर आप हर महीने 1358 का निवेश करते हैं तो 1 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि करीब 16300 होती है।

यह आपको 35 साल तक करना होती है और 35 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि कुल  5,70,500 रुपये होती है इसमें आपका सम एश्‍योर्ड पांच लाख रुपये होगा और इस पॉलिसी की मेच्योरिटी पीरियड के बाद रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये मिलेगा और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये मिलेगा।

LIC Jeevan Anand Policy

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) खरीदना आपके लिए एक शानदार विकल्प है क्योंकि इस पॉलिसी में आपको टैक्स की छूट का लाभ नहीं दिया जाता लेकिन इसमें चार तरह के राइडर्स मिलते हैं।

जिसमें एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर और न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर शामिल है।

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी की ओर से नॉमिनी को डेथ बेनिफिट में पॉलिसी का 125 फीसदी बेनिफिट का लाभ दिया जाता है।

Post Office RD Interest Rate 2024 : पोस्ट ऑफिस में 5000 हजार रुपये की RD करने पर मिल रहे 8 लाख रुपये रिटर्न

SSY Accounts Deatils : सुकन्या खाते में 1 हजार रुपये जमा करने पर मिल रहे 3,74,206 रुपये रिटर्न

About The Author

नमस्ते ! मेरा नाम गणेश सुसारे है। ग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै योजना, पर्सनल फाइनेंस, ऑटो से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - [email protected]

Leave a Comment