Jeevan Pragati Policy Calculation : जब भी भारत में बीमा का नाम आता है तो भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी का ही सबसे पहले जुबान पर नाम आता है। क्योंकि इस कंपनी के पास आज हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ पॉलिसी मौजूद है जिसमें निवेश करने पर उन्हें अच्छा लाभ मिलता है कंपनी आए दिन अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक पॉलिसी लॉन्च करती रहती है।
Jeevan Pragati Policy Calculation
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खास पॉलिसी को शुरू किया है जिसका नाम एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) है।
इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें रोजाना की ₹200 जमा कर 28 लाख रुपए का फंड जुटा जाता है इस पॉलिसी में ना तो केवल आपका पैसा सुरक्षित रहने वाला है बल्कि आपको अच्छा रिटर्न भी मिलने वाला है।
LIC Jeevan Pragati Policy
एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) खरीदने के लिए आपकी उम्र 12 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए आपको बता दे कि इस पॉलिसी को भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक खरीद सकता है।
इसमें आप छोटी-छोटी रकम जमा कर मैच्योरिटी पर एक मोटी रकम इकट्ठी कर सकते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी की इस पॉलिसी में 12 साल से लेकर 20 साल की अवधि के लिए निवेश किया जाता है इसमें न्यूनतम बीमा राशि डेढ़ लाख रुपये रखी गई है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
Life Insurance Corporation Of India
आपको बता दे कि अगर आप एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) में हर रोज ₹200 जमा करते हैं तो इससे आप 28 लाख रुपए का फंड जुटा सकते हैं।
अगर आप ₹200 जमा करते हैं तो आपके महीने में कुल ₹6000 जमा होते हैं और 1 साल में कुल 72,000 जमा होते हैं यह राशि आपको लगातार 20 वर्ष तक जमा करनी होती है।
कैलकुलेशन के हिसाब से देखा जाए तो 20 वर्ष में आपके कुल ₹14,40,000 जमा होते हैं। इस पर भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की ओर से सारे लाभ जोड़कर 28 लाख रुपए का रिटर्न दिया जाता है।
Jeevan Pragati Policy Calculation
एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी ( LIC Jeevan Pragati Policy ) आज के समय में निवेश करना एक फायदे का सौदा है क्योंकि इसमें अगर आप निवेश करते हैं तो आपको रिस्क कवर हर 5 साल में बढ़ता हुआ मिलेगा।
इसका मतलब यह है कि आपको जो राशि मैच्योरिटी पर मिलने वाली है वह समय-समय के साथ बढ़ती रहेगी आपको बता दे कि भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की इस पॉलिसी की खास बात है कि इसमें पॉलिसी चलते अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो इसका पूरा लाभ टैक्स फ्री होकर नॉमिनी को दिया जाता है।